उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

देश की महिलाएं कैसे हों सशक्त, राहुल ने अमेठी से दिया ये मंत्र

Google Oneindia News

अमेठी। राहुल गांधी जहां-जहां जा रहे हैें कांग्रेस कार्यकर्ता भोले बाबा के जयकारे लगा रहे हैं। अब यूपी के अमेठी में भी यही देखने को मिला। यहां अमेठी के कांवड़ियों के संघ ने उनका स्वागत किया। राहुल ने भी शिव आराधना कर अपने यात्रा की शुरुआत की। अपने दो दिवसीय दौरे पर अपने अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बहादुरपुर के निगोहा में राजीव गांधी महिला विकास परियोजना के कार्यालय का उद्दघाटन करने पहुंचे। यहां उन्होंंने स्वयं सहायता समूह के कार्यकर्ताओं से भेंट किया और कहा कि हमें समूह को और मजबूत करना है, जिससे पूरे देश को महिलाओं की शक्ति का अहसास हो सके।

women power will have to strengthen for this country says rahul gandhi

राहुल गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में स्वयं सहायता समूह से 16 लाख महिलाएं जुड़ी है, जो खुद को मजबूत करने के साथ समाज को मजबूत कर रहीं हैं। भारत में सबसे पहले यह परियोजना आंध्र प्रदेश में शुरू हुई थी, और उत्तर प्रदेश में इसे शुरू करना हमारे लिए बड़ी चुनौती थी। कई लोगो ने इसे उत्तर प्रदेश में शुरू करने की कोशिश की, लेकिन वो फेल हो गए। फिर हमने इसे चुनौती के रूप में लिया और हम सफल हुए।

women power will have to strengthen for this country says rahul gandhi

राहुल ने महिलाओं से कहा कि इसे अभी और आगे बढ़ाना है। पूरे देश में महिलाओं की शक्ति का अहसास कराना है।लड़कियों के समूह से बात हुई तो उन्होंने बताया कि वह सेल्फ डिफेंस सीख रही हैं। इससे उनके मन से डर दूर होगा। राहुल ने नारी सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में राजीव गांधी परियोजना की शुरुआत पांच महिलाओं ने की थी। आज इसमें लाखों महिलाएं जुड़ गईं हैं।

women power will have to strengthen for this country says rahul gandhi

गौरतलब हो कि दो दिवसीय दौरे पर राहुल गांधी का फोकस विकास पर रहेगा। वो अमेठी में 305 लाख रुपये के सांसद निधि की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही जामों के मंडखा गांव में ग्राम प्रधानों से वर्तमान सरकार के विकास की हकीकत जानेंगे। मंगलवार को होने वाली जिला विकास व निगरानी समिति में भी जिले के विकास योजनाओं का हिसाब लेंगे।

Comments
English summary
women power will have to strengthen for this country says rahul gandhi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X