बाप ने बेटे को मारा थप्पड़, गुस्साई मां बेटे सहित खुद पी गई जहर वाला दूध
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में अपने बेटे को एक थप्पड़ मारना युवक को भारी पड़ गया। बच्चों की मां ने गुस्से में आकर अपने दो बच्चों संग जहर खाकर जान दे दी। घटना के बाज पूरे परिवार में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर, मामले की जांच में जुटी गई है।

जानकारी के अनुसार, जिले के हरेटी गांव निवासी सोनू उर्फ डैन रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। सोनू की शादी लगभग सात साल पहले शेखपुरा कदीम निवासी लता के साथ हुई थी। शनिवार देर रात सोनू की पत्नी की नाक की कील खो गई। इसी बात को लेकर शनिवार देर रात पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने लगा। इसके बाद सोनू ने अपने पांच साल के बेटे अभिषेक की पिटाई कर दी। इस बात से खफा होकर लता ने अपने दो बेटे अभिषेक (5) और वंश (2) को दूध में मिलाकर जहर दे दिया और खुद भी जहरीला दूध पी लिया।
हालांकि बड़े बेटे अभिजीत (7) ने दूध नहीं पिया और वह घर से बाहर चला गया। तीनों की तबियत बिगड़नी शुरू हुई तो पड़ोसियों ने महिला के पति को सूचना दी। हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए, लेकिन गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें देहरादून रेफर किया गया। तीनों को ही बचाया नहीं जा सका। एसपी सिटी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला घरेलू क्लेश का है।
अधिक उत्तर प्रदेश समाचारView All
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!