उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

BJP सांसद प्रियंका रावत ने दी IAS को धमकी कहा- 'जानते नहीं हो मुझे, तुम्‍हारा जीना मुश्‍किल कर दूंगी'

Google Oneindia News

बाराबंकी। अपने बयानों को लेकर अकसर विवादों में रहने वाली बाराबंकी से भारतीय जनता पार्टी की सांसद प्रियंका सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उनपर एक आईएएस अधिकारी से बदसलूकी करने का आरोप लगा है। प्रियंका सिंह ने सरकारी जमीन पर खड़ी फसल जुतवाने गई राजस्व की टीम और ग्रामीणों के बीच चल रहे विवाद में मौके पर एसडीएम (ट्रेनी IAS) को खूब खरी-खोटी सुनाई। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। बताया जा रहा है कि सांसद ने आईएएस अधिकारी को कहा कि उन्हें जनप्रतिनिधि से बात करते समय प्रोटोकॉल का ध्यान रखना चाहिए। ऐसा नहीं किया तो वो उनका जीना मुश्किल कर देंगी। आपको बता दें कि ट्रेनी आईएएस जिस अवैध कब्जे को हटाने के लिए पहुंचे थे, वह अवैध कब्जा करने का आरोप भी एक स्थानीय बीजेपी नेता पर ही लगा है। विस्‍तार से जानिए पूरा मामला

क्‍या था पूरा मामला

क्‍या था पूरा मामला

सिरौलीगौसपुर तहसील के चैला गांव में तालाब व सरकारी जमीन पर कई लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। सरसों व अन्य फसलें भी बो रखी हैं। शिकायत पर एसडीएम अजय कुमार द्विवेदी के आदेश पर नायब तहसीलदार सुशील प्रताप सिंह की अगुवाई में टीम पुलिस के साथ अवैध कब्जा हटाने गई थी। यहां पर फसल की जुताई करने पहुंचे ट्रैक्टर के आगे आक्रोशित ग्रामीण विरोध करने लगे।

हालत बिगड़ी तो एसडीएम खुद मौके पर पहुंच गए

हालत बिगड़ी तो एसडीएम खुद मौके पर पहुंच गए

हालात बिगड़ने पर वहां मौजूद भाजपा के कुछ पदाधिकारियों ने सांसद को सूचना दी तो नायब तहसीलदार ने स्थिति से एसडीएम को अवगत कराया। टिकैतनगर शपथ ग्रहण से लौट रहीं सांसद मौके पर पहुंच गईं। इससे पहले एसडीएम भी विवाद की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचे एसडीएम का ग्रामीण विरोध करने लगे। तभी वहां मौजूद सांसद हालात देखकर एसडीएम पर बिफर पड़ी।

सांसद ने एसडीएम से कहा- तमीज नाम की चीज है या नहीं

सांसद ने एसडीएम से कहा- तमीज नाम की चीज है या नहीं

ट्रेनी आईएएस एसडीएम अजय कुमार द्विवेदी पर भाजपा सांसद प्रियंका सिंह रावत ने कहा कि किसी की सुनते नहीं हो, तमीज नाम की कोई चीज है या नहीं। मै यहां खड़ी हूं, मेरी बात सुनने के बजाए मुंह घुमाके जा रहे हैं, दिमाग खराब है। अभी ट्रेनिंग पर हो सही से काम करो।

अपना एटीट्यूट अपने घर पर दिखाना

अपना एटीट्यूट अपने घर पर दिखाना

सांसद प्रियंका सिंह ने एसडीम से कहा 'जो तुम्‍हारा एटीट्यूट है, उसे अपने घर में दिखाना, यहां नहीं चलेगा। जनता का काम हम भी कर रहे हैं और आप को भी करना पड़ेगा। एसडीएम ने भी कहा कि जांच करा लें, मेरा दोष हो तो सजा दे देना। दोनों में काफी देर बहस होती रही। सांसद और एसडीएम के बीच हुए विवाद पर दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी सफाई दी। सांसद ने कहा कि गरीब की फसल जुतवाने से मना किया गया था। लोग विरोध कर रहे थे मौके पर पहुंचकर मैने स्थिति संभाली। उधर एसडीएम ने कहा कि सांसद ने धमकी दी है उसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।

Read Also- किसी और महिला के प्‍यार में फंस गया था पति, पत्‍नी ने किया विरोध तो किया खौफनाक कामRead Also- किसी और महिला के प्‍यार में फंस गया था पति, पत्‍नी ने किया विरोध तो किया खौफनाक काम

Comments
English summary
BJP MP from Barabanki, Priyanka Rawat, threatened SDM (Sirauli Gausour) Ajay Kumar Diwedi when he went to remove illegal encroachments on government land.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X