उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पति ने मारा तहसीलदार को चांटा तो MLA माधुरी बोलीं- तहसीलदार ने ही तान दी थी रिवॉल्वर

Google Oneindia News

बहराइच। उत्तर प्रदेश में नानपारा की भाजपा विधायक माधुरी वर्मा के पति पूर्व विधायक दिलीप वर्मा ने तहसीलदार को उसी के कमरे में चांटा मार दिया। तहसीलदार को अपशब्द भी कहे। इस​के बाद अपने समर्थकों संग वहां से निकल गए। थप्पड़कांड की इलाके में चर्चा हुई तो विधायक माधुरी ने कहा कि उनके पति ने किसी को थप्पड़ नहीं मारा, बल्कि तहसीलदार ने ही उन पर रिवाल्वर तान दी थी।

बीजेपी MLA के पति ने तहसीलदार को जड़ा थप्पड़, फिर अपशब्द कहने के बाद समर्थकों के साथ चलते बने

जमीनी मामले पर हुआ था तहसील में विवाद
जानकारी के मुताबिक, विधायक माधुरी वर्मा के पति पूर्व विधायक दिलीप वर्मा एक जमीनी मामले को लेकर शुक्रवार को सुबह 11:30 बजे तहसील पहुंचे। उन्होंने तहसीलदार मधुसूदन आर्य के कमरे में आर्य पर एसडीएम की गाड़ी में सवारी करने का तंज कसा। इस पर तहसीलदार ने अपनी कार खराब होने की बात कही। इसी दौरान वाद-विवाद बढ़ गया। बताया जाता है कि पूर्व विधायक ने तहसीलदार को थप्पड़ तक जड़ दिया। वहीं, ​पूर्व विधायक की पत्नी मौजूदा विधायक माधुरी का कहना है कि तहसीलदार ने अपनी रिवॉल्वर निकाल ली थी। उसने मेरे पति को मार डालने की धमकी भी दी थी।

पति ने मारा तहसीलदार को चांटा तो MLA माधुरी बोलीं— तहसीलदार ने ही तान दी थी रिवॉल्वर

तहसीलदार-पूर्व विधायक की बहस के बाद हंगामा
तहसीलदार-पूर्व विधायक की झड़प के बाद पूर्व विधायक तो समर्थकों के साथ वहां से चले गए। मगर, तहसीलदार पर पूर्व विधायक के हमले की सूचना पाकर तहसीलकर्मी आक्रोशित हो उठे। वहीं, पूर्व विधायक ने भी समर्थकों के साथ कोतवाली के सामने लेटकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान सीओ से भी पूर्व विधायक की कहासुनी हुई।
सीओ का कहना है कि पूर्व विधायक ने अपशब्दों का प्रयोग किया। बहस-बाजी के बाद आसपास की दुकानें भी बंद करा दी गई। नानपारा में बवाल बढ़ने की आशंका को देखते हुए पीएसी तथा आठ थानों की पुलिस बुलाई गई।

बीजेपी MLA के पति ने तहसीलदार को जड़ा थप्पड़, फिर अपशब्द कहने के बाद समर्थकों के साथ चलते बने

विधायक पति पर केस दर्ज करेगी पुलिस
पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, कोतवाली के बाहर प्रदर्शन कर रहे पूर्व विधायक और उनके समर्थकों ने सीओ पर अभद्रता करने का आरोप लगाया। साथ ही कोतवाली के पूरे स्टाफ को तत्काल बदलने की मांग करने लगे।

Comments
English summary
when the husband slams tahsildar, then MLA Madhuri says- the Tehsildar sees his revolver
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X