उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

CM योगी का स्वागत करने के लिए तैयार है 'तरबूज'

रातों-रात टूटी व बदहाल सड़क को चमका दिया गया है। कटरा यूनिवर्सिटी रोड, संगम रोड व राजापुर बस डिपो रोड पर रात में लेपन किया गया है।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

इलाहाबाद। शनिवार सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इलाहाबाद आ रहे हैं। अपने दो दिवसीय दौरे में योगी यहां रात्रि प्रवास भी करेंगे। शनिवार शाम चार बजे वो इलाहाबाद पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर इलाहाबाद में हर तैयारी पूरी हो गई है। विशेष तौर पर समीक्षा और प्रजेंटेशन भी तैयार की गई है। वो कब, कहां जाएंगे और क्या खाएंगे? कौन सी रोड ब्लॉक होगी और क्या-क्या वो करेंगे? सबकुछ पढ़े हमारी इस खबर में।

CM योगी का स्वागत करने के लिए तैयार है 'तरबूज'

ये रोड होगी ब्लॉक

इलाहाबाद शहर के बीचोंबीच स्थित टीपी लाइन, म्योहाल, लोकसेवा आयोग, धोबीघाट, पीएचक्यू चौराहा ,इंदिरा मूर्ति, अशोक नगर, हिंदू हॉस्टल चौराहा, बालसन चौराहा, संगम पेट्रोल पंप, गीता निकेतन, जीटी जवाहर रोड ब्लॉक रहेगी। यहां का ट्रैफिक रूट डायवर्जन के तहत आगे बढ़ेगा। इस रोड पर बड़े वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित होंगे, साथ ही रोड किनारे पार्किंग पर भी पूर्ण प्रतिबंध होगा।

यहां उतरेगा हैलीकॉप्टर

मिर्जापुर से 3:30 पर हैलीकॉप्टर से सीएम चलेंगे और 3:45 पर इलाहाबाद पुलिस लाइन पहुंचेंगे। यहां से वो सड़क मार्ग से कार द्वारा सर्किट हाउस पहुंचेंगे। शाम 4:00-4:30 बजे तक उनका समय आरक्षित होगा। इसके बाद 4:30 बजे से 4:45 बजे तक मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

CM योगी का स्वागत करने के लिए तैयार है 'तरबूज'

शुरू होगा दौरा

सीएम शाम 5 बजे से 6:30 बजे तक संगम क्षेत्र घाटों का निरीक्षण करेंगे। शाम 6:30 बजे से 7 बजे तक हरिहर गंगा आरती समिति और जिला प्रशासन की ओर से होने वाली आरती में शिरकत करेंगे।

रविवार का कार्यक्रम

रविवार 4 जून को सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे तक मुख्यमंत्री स्थानीय निरीक्षण करेंगे। इसमें सिविल लाइंस थाना, राजापुर मलिनबस्ती में मुख्यमंत्री का दौरा हो सकता है। 10:45 बजे उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र सभागार में बिजली विभाग के अफसरों के साथ बैठक करेंगे। तमाम परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। 11:20 बजे से 11:50 बजे तक संगठन के पदाधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। दोपहर 12 बजे से 1:30 बजे तक अर्धकुंभ मेला की तैयारियों की समीक्षा और दोपहर दो बजे से शाम 5 बजे तक मंडल विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। शाम 5:15 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

किन विषय पर होगी समीक्षा

मुख्यमंत्री की बैठक के प्रमुख बिंदु, कानून व्यवस्था और स्वच्छता होंगे। कुल 31 बिंदुओं पर मुख्यमंत्री मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे। इसमें शिक्षण संस्थानों की स्थिति, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थिति, शहर की सड़कों का हाल, बारिश के पहले नाला सफाई की स्थिति, नमामि गंगे योजना की स्थिति, एसटीपी के काम करने की स्थिति आदि पर मुख्यमंत्री का ध्यान होगा।

सीएम के लिए इलाहाबादी तरबूज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सादा भोजन पसंद करते हैं। ऐसे में विशेषतौर पर इलाहाबादी तरबूज की व्यवस्था की गई है। जबकि रात के भोजन के लिए लौकी की सब्जी, नेनुआ और रोटी के साथ लौकी की खीर भी बनाई जा रही है। सुबह नाश्ते में मट्ठा, खीरा, तरबूज आदि फल मंगाए गए हैं। दोपहर के नाश्ते में अरहर की दाल, मूंग की दाल, पालक की सब्जी और गेहूं व चने की रोटी रखी जा रही है।

रातोंरात चमकी सड़क

सीएम के आगमन की भनक के बाद से ही चाक चौबंद व्यवस्था का प्रयास जारी है। जिसके क्रम में रातों-रात टूटी व बदहाल सड़क को चमका दिया गया है। कटरा यूनिवर्सिटी रोड, संगम रोड व राजापुर बस डिपो रोड पर रात में लेपन किया गया है।

Comments
English summary
'Watermelon' ready for the welcome of the yogi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X