उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

विवेक की मौत पर चाचा ने उठाये सवाल, कहा पुलिस को संदेह था तो वह कमर के नीचे गोली मारती

Google Oneindia News

सुल्तानपुर। राजधानी लखनऊ में एप्पल कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी को गोली मारने के मामले में अब चाचा तिलकराज तिवारी का बयान सामने आया है। विवेक के चाचा तिलकराज तिवारी ने पुलिसकर्मियों पर हत्या करने कहा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि अगर कार से टक्कर मारी गई थी तो गोली गाड़ी के टायर या शरीर के निचले हिस्से पर मारनी चाहिए थी। गले में गोली मारने का मतलब एनकाउंटर होता है। बता दें कि विवेक के चाचा तिलकराज तिवारी रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर है।

क्या हुआ था शुक्रवार की रात

क्या हुआ था शुक्रवार की रात

बता दें कि विवेक सुल्तानपुर के कोतवाली क्षेत्र स्थित करौंदिया इलाके के रहने वाले है। विवेक एप्पल कंपनी में एरिया सेल्स मैनेजर के रूप में काम कर रहे थे। शुक्रवार की देर रात विवेक तिवारी अपनी कलीग सना खान को घर छोड़ने जा रहे थे। सना खान के अनुसार, सीएमएस गोमतीनगर विस्तार के पास उनकी गाड़ी खड़ी थी, तभी सामने से दो पुलिसवाले आए और इन्होंने बचकर निकलने की कोशिश की।' पुलिस वालों ने इन्हें रोकने की कोशिश की। सना खाने ने बताया कि उन्हें अचानक से ऐसा लगा कि कहीं पर गोली चली है। गाड़ी आगे जाकर एक खंभे से टकरा गई और विवेक के सिर से खून निकलने लगा। इलाज के दौरान विवेक की मौत हो गई।

पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप

पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप

वहीं, विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना तिवारी ने भी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कल्पना ने कहा कि 2 बजे मैं अपने पति का इतंजार कर रही थी, मैंने उनके मोबाइल पर लगातार कॉल किया, लेकिन रिंग जाने के बाद फोन नहीं उठा। मुझे लोहिया अस्पताल के एक कर्मचारी ने 3 बजे फोन कर बताया कि आपके पति और महिला के चोट लग गई उनका उपचार चल रहा है।

पुलिस का क्यों नहीं आया फोन

पुलिस का क्यों नहीं आया फोन

जब मैंने जाकर देखा तो गाड़ी पर सामने से गोली मारी गई थी। मैं पुलिस की ही बात मानती हूं कि वो एक महिला के साथ थे, वो गाड़ी नहीं रोक रहे थे। तो आप गाड़ी का नम्बर नोट करते, आरटीओ ऑफिस से गाड़ी का नम्बर निकलवाते। मेरे पति को घर से गिरफ्तार करते। मेरे पति को गोली क्यों मारी गई। मैं अपने छोटे-छोटे बच्चों को क्या बताऊंगी कि आपके पापा को क्यों गोली मारी गई थी। पूरे मामले में पुलिस ने गुमराह किया, आलाधिकारी अब लीपापोती में लगे है। मैं मुख्यमंत्री से मांग करती हूं, वो यहां आएं मुझसे बात करें, उसके बाद ही शव को कुछ होगा। मुख्यमंत्री मुझे बताएं मेरे पति विवेक कौन से आतंकवादी थे, पुलिस ने क्यों गोली मारी?

ये भी पढ़ें: विवेक की पत्नी ने कहा चाहिए पुलिस विभाग में नौकरी और 1 करोड़ का मुआवजा

Comments
English summary
Vivek's uncle Tilakraj Tiwari questions on the functioning of up Police
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X