उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मेरे पति के हत्यारों के लिए काली पट्टी बांधने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ हो कार्रवाई- कल्पना

Google Oneindia News

लखनऊ। एप्पल कर्मचारी की दिनदहाड़े हुई हत्या मामले में यूपी पुलिस प्रशांत चौधरी के समर्थन में उतर आई है। उत्तर प्रदेश के डीजेपी की वॉर्निंग और हिदायत के बाद भी पुलिसकर्मियों ने ब्लैक डे मनाया। वहीं आरोपित सिपाहियों के पक्ष में मुहिम चलाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कल्पना तिवारी ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अपने पति की मौत पर कल्पना ने कहा कि मेरे साथ अन्याय हुआ है। सिपाहियों ने मेरे पति की हत्या की है। पुलिस को तो मेरे पक्ष में काम करना चाहिए लेकिन यहां तो उलटा ही हो रहा है।

काली पट्टी बांधने वाले के खिलाफ हो कार्रवाई

काली पट्टी बांधने वाले के खिलाफ हो कार्रवाई

कल्पना ने कहा कि मेरी अधिकारियों से अपील है कि काली पट्टी बांधने वाले सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। पुलिस को तो हर जगह पर बेहद अनुशासन में रहना चाहिए। आनुशासन के लिए पुलिस वाले दोषी पक्ष के साथ खड़े हो रहे हैं। ऐसे में मैं इनसे न्याय की उम्मीद कैसे कर सकती हूं। इसके विरोध को अधिकारी संज्ञान में लें।

डीजीपी ने किया था मना

डीजीपी ने किया था मना

विवेक तिवारी हत्याकांड में आरोपी सिपाही प्रशांत चौधरी के समर्थन में लखनऊ के पुलिसकर्मी उतर आए। डीजीपी के मना करने के बावजूद उत्तर प्रदेश राज्य पुलिस कर्मचारी परिषद के बैनर तले आज 5 अक्टूबर को प्रशांत को निर्दोष बताते हुए पुलिसकर्मी बांह पर काली पट्टी बांध काला दिवस मना रहे हैं। उनके विरोध की झलक आज लखनऊ के कई थानों में देखने को मिली।

व्हाट्सएप पर की डीपी ब्लैक

व्हाट्सएप पर की डीपी ब्लैक

कुछ पुलिसकर्मियों ने व्हाट्सअप की प्रोफाइल फोटो ब्लैक कर दी। लखनऊ में हुए विवेक तिवारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी सिपाही प्रशांत चौधरी के खिलाफ कार्रवाई के बाद राज्य पुलिस कर्मचारी परिषद और अराजपत्रित पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन उसके समर्थन में उतरा है। डीजीपी के मना करने के बावजूद सिपाहियों ने 5 अक्तूबर यानी आज अपना विरोध दर्ज कराया। इसी क्रम में ज्यादातर सिपाहियों ने अपनी व्हाट्सअप की प्रोफाइल फोटो ब्लैक कर दी है।

ये भी पढ़ें- डीआईजी के आदेश को ताक पर रखकर आरोपी प्रशांत के समर्थन में उतरी यूपी पुलिस, तस्वीरें

Comments
English summary
vivek tiwari wife kalpana want strict action against policemen
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X