उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO: ग्रामीणों ने छापा मारकर किया सरकारी गेहूं का कालाबाजारी का भंडाफोड़

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में अधिकारियों की सांठगांठ से चल रही सरकारी गेहूं की कालाबाजारी का भंडाभोड़ इलाके के ग्रामीणों ने कर दिया। इलाके के ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मामले में जांच के आदेश दे दिये है। यह मामला ताखा तहसील के ऊसराहार कस्बे का है।

कालाबाजारी के बारे में अफसरों को दी जानकारी

कालाबाजारी के बारे में अफसरों को दी जानकारी

इटावा की ताखा तहसील के ऊसराहार कस्बे में एक आढ़ती के राशन गोदाम में इलाके के पुरेला गांव के ग्रामीणों ने छापा मार दिया और लगभग 28 बोरी सरकारी गेहूं पकड़ लिया ओर इसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल जिले के आला अफसरों को मोबाइल से जानकारी दे दी।

कैमरे में कैद हुआ वाकया

कैमरे में कैद हुआ वाकया

अधिकारियों के पहुंचने से पहले ही राशन माफिया आढ़तिया के कर्मचारी ने सारे सरकारी गेहूं को जमीन में फैला कर उन बोरियों को भी गायब कर दिया जिन बोरियों से यह पहचान होती है कि ग्रामीणों के द्वारा पकड़ा गया राशन सरकारी है। ये सारा वाकया कैमरे में कैद हो गया। जिस पुरेला गांव के ग्रामीणों ने यह सरकारी राशन की कालाबाजारी पकड़ी है, उनका कहना है कि सरकारी राशन की यह कालाबाजारी अधिकारियों की सांठगांठ से की जा रही है।

जिला पूर्ति अधिकारी ने जांच कराने की कही बात

जिला पूर्ति अधिकारी ने जांच कराने की कही बात

ग्रामीणों की सूचना पर अधिकारी जब तक मौके पर पहुंचे तब तक राशन माफिया आढ़तिया ने अपने कर्मियों के माध्यम से लगभग 16 क्विंटल सरकारी गेहूं गायब कर दिया। इस मामले में जिला पूर्ति अधिकारी जांच कराने की बात कह कर इस प्रकरण पर पर्दा डालने की कवायद में लग गए हैं।

लंब अरसे से चल रही कालाबाजारी!

लंब अरसे से चल रही कालाबाजारी!

इटावा जिले में गरीबों के लिए आ रहे सरकारी राशन की कालाबाजारी एक लंबे अरसे से चल रही है। इलाके के ग्रामीणों ने राशन की कालाबाजारी की शिकायतें कई बार अधिकारियों से भी की लेकिन इन राशन माफियाओं के खिलाफ प्रशासन ने कोई भी कार्रवाई नहीं की इसलिए ग्रामीणों ने खुद ही छापामार कर कालाबाजारी के लिये रखा सरकारी राशन पकड़ लिया।

<strong>इसे भी पढ़ें: VIDEO: बाइक चोरी कर भाग रहा था तभी सामने आ गया गाड़ी का मालिक, फिर देखिए क्या हुआ?</strong>इसे भी पढ़ें: VIDEO: बाइक चोरी कर भाग रहा था तभी सामने आ गया गाड़ी का मालिक, फिर देखिए क्या हुआ?

Comments
English summary
Villagers raid on black marketing of wheat in Etawah.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X