उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी: जेल में खुलेआम चल रही दारू पार्टी, असलहों-कारतूस और मोबाइल के साथ कैदी काट रहे मौज, वीडियो

Google Oneindia News

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में सनसनीखेज मामला सामने आया है। नियमों को ताक पर रख कर रायबरेली जेल के अंदर शराब पी रहे अपराधियों का वीडियो वायरल हो रहा है। घटना के बाद जेल प्रशासन की खूब फजीहत हो रही है। मामले में डीआईजी उमेश श्रीवास्तव ने जांच के आदेश दिए हैं। अपराधियों ने जेल को पनाहगाह बनाते हुए मोबाइल से लेकर असलहों-कारतूस के साथ थालियों में सजे बेहतरीन भोजन का आनंद ले रहे हैं। वीडियो वायरल के बाद जेल प्रशासन अपनी फजीहत से बचने के लिए तीन दिन पहले अपराधियों का ट्रांसफर कर दिया।

video viral of criminals doing liquor party in the jail in raebareli up

रायबरेली जेल के वीडियो वायरल होने के बाद प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने संज्ञान लिया है और कड़ी कार्रवाई करते हुए रायबरेली जेल के छह अधिकारियों को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

6 अधिकारी हुए सस्पेंड

1. जेल अधीक्षक पीके शुक्ला
2. जेलर गोविंद राम वर्मा
3. डिप्टी जेलर रामचंद्र तिवारी
4. हेड जेल वार्डन लालता प्रसाद उपाध्याय
5. जेल वार्डन गंगा राम

6. शिव मंगल सिंह

वीडियो वायरल होने के बाद मामले को दबाने के लिए जेल प्रशासन ने बीते 19 नवंबर को इन बंदियों को दूसरे कारागार में स्थापित कर दिया गया था। पर वीडियो सोशल मीडिया पर इतना ज्यादा वायरल हो गया कि यह शासन के आला अफसरों तक पहुंच गया और जेल प्रशासन पर गाज गिर गई।

जिला जेल का मामला

ये पूरा मामला रायबरेली जिला जेल का है, जहां बैरक नंबर 10 से पांच अपराधी जेल की इस बैरक में असलहे, कारतूस, चखना और शराब की पार्टी कर मौज उड़ा रहे। यही नहीं ये अपराधी मोबाइल से धमकाते भी सुनाई दे रहे, जिसका वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में मनमानी शराब और पैसे मंगवाने वाला शख्स अंशु दीक्षित है। जोकि सीतापुर, लखीमपुर, लखनऊ हरदोई, प्रतापगढ़ और इलाहाबाद में लूट हत्या, सुपारी किलिंग जैसे तमाम वारदातों को अंजाम दे चुका है।

video viral of criminals doing liquor party in the jail in raebareli up

सामने आई है डिप्टी जेलर को 5 हजार रुपए देने की बात

आपको बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र नेता विनोद त्रिपाठी की हत्या के मामले में अंशु दीक्षित का नाम सामने आया था। वीडियो में अंशु दीक्षित के साथ अजीत चौबे, सिंगार सिंह, सोहराब और निखिल सोनकर नजर आ रहे हैं। यह अपराधी बैरक नंबर 10 में बिना किसी भय के साथ शराब और चखने के साथ पार्टी कर रहे हैं। रायबरेली जिला जेल प्रशासन की मिलीभगत से इन अपराधियों को जिला जेल में मनमाना खाना शराब और उसके साथ चखना भी मिल रहा है। अपराधी जेल में सिगरेट का धुआं उड़ाते हुए सरकारी मशीनरी को आईना दिखा रहे है। खास बात ये है कि जेल में बंद अपराधी फोन पर अपने साथी को 10 हजार रुपये में से 5 हजार रुपए डिप्टी जेलर को देने की बात कह रहा है। ऐसे में यह तो तय है की कुख्यात अपराधियों के लिए जेल प्रशासन रुपए लेकर सारी सुविधाएं मुहैया करवाता है, जिसका जीता जागता सबूत यह वीडियो है।

ये भी पढ़ें- उद्धव को मिला उमा भारती का साथ, बोलीं- बीजेपी का राम मंदिर के मुद्दे पर पेटेंट नहीं

Comments
English summary
video viral of criminals doing liquor party in the jail in raebareli up
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X