उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी: वह लाइव वीडियो जिसमें पुलिस ने बवाली छात्रों को दौड़ाकर पीटा

Google Oneindia News

इलाहाबाद। आज इलाहाबाद की शांत आबोहवा के बीच जहर घोलने वाले यूनिवर्सिटी बवाल का लाइव वीडियो आखिरकार सामने आ गया है। यह वही वीडियो है जिसमे पुलिस अधिकारियों से झड़प के बाद हिंसक हुये प्रदर्शन का घटनाक्रम दर्ज हो गया है। वीडियो में उपद्रव की शुरूआत पुलिस एक्शन के बाद पथराव से दिख रही है। जिसके बाद पूरे इलाके में आगजनी तोड़फोड़ और बवाल हुआ है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह से पुलिस अधिकारियों से पहले छात्र नेताओं की कैंपस में ही झड़प होती रही और जब बात बिगड़ गई और गाली गलौज की नौबत आई तो पुलिस ने अपना रंग दिखाना शुरू किया।

कैंपस में भगदड़ और अब सन्नाटा

कैंपस में भगदड़ और अब सन्नाटा

कैम्पस में झड़प के बाद पुलिस ने छात्रों को दौड़ाकर कैंपस से बाहर खदेड़ना शुरू किया तो उपद्रवियों ने पुलिस पर ही पथराव कर दिया। पथराव शुरू हो जाने से वहां मौजूद पुलिसकर्मी और यूनिवर्सिटी के स्टाफ इधर-उधर अपनी जान बचाकर और सिर छुपा कर भागने लगे। हालांकि भारी संख्या में मौजूद फोर्स ने उपद्रवियों को दौड़ा-दौड़ाकर जमकर पीटा। आलम यह रहा कि जिस ओर भी उपद्रवकारी भागते उनके पीछे पुलिस की एक टुकड़ी दौड़ पड़ती और उन्हें तब तक खदेड़ा जाता जब तक की वह आंखों से ओझल नहीं हो जाते। स्थिति यह बन गई कि उपद्रवकारियों के हॉस्टल में घुसने के बाद भी पुलिस टीम नहीं रुकी और हॉस्टल के अंदर घुसकर उपद्रवियों की कुटाई के साथ में गिरफ्तार भी किया गया।

हालात काबू में

हालात काबू में

फिलहाल इलाहाबाद यूनिवर्सिटी समेत आसपास के पूरे इलाके में बवाल की वजह से अशांति फैल गई है और तोड़फोड़ की वजह से शहर का माहौल फिलहाल पूरी तरह से खराब है। पुलिस कप्तान नितिन तिवारी भारी फोर्स के साथ मौके पर जुटे हुए हैं। उनके साथ शहर के तमाम बड़े अफसर हालात को संभालने में पसीना बहा रहे हैं। फिलहाल यूनिवर्सिटी कैंपस व आसपास के इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और वहां से गुजरने वाला हर शख्स पुलिस की निगाह में है। पुलिस कप्तान ने कहा कि हालात पूरी तरह से काबू में है। कुछ अराजकतत्वों ने माहौल बिगाड़ा है। सभी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।

क्या दिख रहा वीडियो में

क्या दिख रहा वीडियो में

यूनिवर्सिटी बवाल का लाइव वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है और इसके पीछे की वजह इसमें दिख रहा घटनाक्रम है। दरअसल वीडियो में दिख रहा है कि कुछ छात्र नेता पुलिस अधिकारियों से बहस कर रहे होते हैं। इस दौरान आपस में गहमागहमी के साथ झड़प का क्रम काफी तेज हो जाता है और छात्रों को समझाने बुझाने के बीच ही एसपी सिटी भड़क जाते हैं और छात्रों को खदेड़कर कैंपस से बाहर करने का आदेश देते हैं। कैंपस के अंदर मौजूद फोर्स छात्रों को दौड़ा लेती है और कैंपस के अंदर भगदड़ मच जाती है। इसी बीच छात्रों द्वारा पथराव शुरू हो जाता है और लोग अपना सर बचाकर भागना शुरु कर देते हैं। आक्रोशित छात्र सड़क पर पहुंचते हैं तो उनके गुस्से का शिकार पुलिस की जीप बन जाती है।

<strong>इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रों ने फिर से काटा बवाल, फूंक दी पुलिस जीप </strong>इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रों ने फिर से काटा बवाल, फूंक दी पुलिस जीप

Comments
English summary
video of student ruckus of Allahabad university blown the police jeep and bike
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X