उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मंदिर के लिए विश्व हिंदू परिषद जुटाएगी 1 लाख भक्त, सरकार पर दवाब बनाने 9 दिसंबर को दिल्ली कूच करेगा RSS

Google Oneindia News

अयोध्या। भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में ​विश्व हिंदू परिषद एक बड़ी धर्मसभा का आयोजन करने जा रही है। यहां बड़ा भक्तमाल मंदिर परिसर में परिषद ने 25 नवंबर को कम से कम एक लाख रामभक्तों को जुटाने का लक्ष्य रखा है। विहिप के साथ संघ भी सरकार पर दवाब बनाने की कोशिश करेगा।

VHP and ram mandir movement to ayodhya on 29 Nov

'राममंदिर पर लापरवाही नहीं होने देंगे'
विहिप के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय ने इस बारे में बताते हुए कि राममंदिर पर इसी सरकार में मामले का पटाक्षेप हो, इसीलिए धर्मसभा की रचना तैयार की गई है।राममंदिर करोड़ों हिंदुओं की आस्था का केंद्र है, इसमें कतईं लापरवाही नहीं होने दी जाएगी। वहीं, विहिप के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बताया कि विहिप उपाध्यक्ष चंपत राय के निर्देशन में बैठक हुई, जिसमें कई जनप्रतिनिधि शरीक हुए।

Ayodhya verdict Vishwa Hindu Parishad Ram mandir supreme court 1994 ruling

यह भी है धर्मसभा बुलाने की वजह
संघ की रणनीति के मुताबिक अयोध्या में 25 नवंबर को धर्मसभा के जरिए यह संदेश देने की है कि हिंदू समाज मंदिर निर्माण में अब और देरी नहीं देखना चाहता। साथ ही यह बताने की कोशिश होगी कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भले ही मंदिर-मंदिर घूम रहे हों, लेकिन अयोध्या मुद्दे पर फैसले में देरी के पीछे उन्हीं की पार्टी का षड्यंत्र है। इतना ही नहीं सपा और बसपा को भी निशाने पर लेने की तैयारी है। संघ और विहिप के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को राम मंदिर पर सपा और बसपा के रूख के बारे में बताएंगे।

VHP and ram mandir movement to ayodhya on 29 Nov

9 दिसंबर को दिल्ली कूच करेगा संघ
​विहिप के बाद अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण को लेकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने भी 9 दिसंबर को दिल्ली कूच का एलान किया है। इस रैली को 'हिंदू गर्जना रैली' नाम दिया गया है। इसमें आरएसएस के अलावा विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, किसान संघ, भाजपा किसान मोर्चा, कुछ भाजपाई सांसद और विधायक भी शामिल होंगे। कुल मिला कर अब मंदिर निर्माण को लेकर भाजपाई और आरएसएस कार्यकर्ता अपनी ही भाजपा सरकार को दिल्ली में घेरेंगे।

VHP and ram mandir movement to ayodhya on 29 Nov

कई जिलों के लोग होंगे रैली में शामिल
संवादसूत्रों के अनुसार, बीते दिनों आगरा के फतेहाबाद रोड स्थित लोटस गार्डन में हुई विहिप और आरएसएस की समन्वय बैठक में इसका पूरा मसौदा तैयार किया गया है। इस बैठक में आगरा, मथुरा, फीरोजाबाद, हाथरस, अलीगढ़, कासगंज और एटा जिले के नेता शामिल हुए।

200 बसों और अन्य वाहनों की व्यवस्था होगी

दिल्ली में होने वाली हिंदू गर्जना रैली में अकेले अलीगढ़ से छह विधायकों में से हरेक को 25 से 35 बसें ले जाने की जिम्मेदारी दी गई है। लगभग 200 बसें और फुटकर में सैकड़ों वाहन से अलीगढ़ के कारसेवक दिल्ली रवाना होंगे। बता दें कि संसद का सत्र 8 दिसंबर से शुरू होगा। ऐसे में एक दिन बाद ही यह महारैली शुरू होगी।

रोक के बावजूद मुस्लिमों ने पढ़ी ताजमहल में नमाज, जबरदस्ती घुस आने का वीडियो वायरलरोक के बावजूद मुस्लिमों ने पढ़ी ताजमहल में नमाज, जबरदस्ती घुस आने का वीडियो वायरल

Comments
English summary
VHP ram mandir movement to ayodhya on 29 Nov
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X