उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

वरुण गांधी को सताया चुनाव का डर, तो गिले-शिकवे मिटाकर लिखा सीएम योगी को पत्र

Google Oneindia News

सुल्तानपुर। बीजेपी नेता एवं सांसद वरुण गांधी पार्टी नेतृत्व संग बड़े नेताओं से असंतुष्ट हैं। हाल के कुछ महीनों में उन्होंने मंच से पार्टी नेताओं को इशारों ही इशारों में बहुत कुछ कहा भी। जिनमें सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम भी शामिल है। लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव का डर जब उन्हें सताया तो उन्होंने सारे गिले शिकवे मिटाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में वरुण गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र में संचालित इकलौती किसान सहकारी चीनी मिल की दुर्दशा पर चिंता जताई और मदद की अपील की है। बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के पहले सीएम कैंडिडेट के लिए वरुण गांधी का नाम काफी जोरों पर था लेकिन एकाएक जब पार्टी ने वरुण गांधी से किनारा कर लिया तभी से वह पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और यूपी सीएम पर हमलावर रहे हैं।

varun gandhi writes a letter to up cm yogi adityanath is in In discussion

11 महीने से वेतन न पाने के कारण भुखमरी की कगार पर हैं चीनी मिल कर्मचारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में वरुण गांधी ने लिखा है कि मेरे संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर में इकलौती किसान सहकारी चीनी मिल है, जिसकी हालत ठीक नहीं है। उन्होंने चीनी मिल की दशा सुधारने और उसे घाटे से उबारने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मदद की अपील की है। वरुण गांधी ने इस बात का भी जिक्र किया है कि करीब 11 महीने से वेतन न पाने के कारण यहां का कर्मचारी भुखमरी की कगार पर है, ऐसे में कर्मचारियों के बकाए वेतन को दिये जाने की भी उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग किया है। साथ ही उन्होंने पत्र में लिखा कि गन्ना किसानों के लिए यह महत्वपूर्ण चीनी मिल है। गन्ना किसानों के व्यापक हित को देखते हुए इसकी पेराई क्षमता में वृद्धि की जाए और चीनी मिल के जर्जर हो चुके संयन्त्रों को बदल दिया जाए।

varun gandhi writes a letter to up cm yogi adityanath is in In discussion

चर्चा का केंद्र बना राजनैतिक गलियारों में वरुण गांधी का पत्र
गौरतलब हो कि वरुण गांधी द्वारा मुख्यमंत्री के नाम लिखा गया। पत्र इसलिए भी राजनैतिक गलियारों में चर्चा का केंद्र बना है कि हाल के कुछ महीनों में उन्होंने मुख्यमंत्री समेत बीजेपी के कई बड़े नेताओं के विरुद्ध इशारों-इशारों में शब्द बाण चलाए थे। अब जब चुनाव सर पर आया तो वो उन्हीं नेताओं से विकास के नाम पर पत्राचार कर क्षेत्र में अपनी छवि बेहतर बनाना चाहते हैं। सनद रहे कि जिस चीनी मिल के उद्धार के लिए वरुण गांधी ने पत्र लिखा है वो पिछले कई वर्षों से करोड़ों के घाटे में ही चल रही है। बड़ा सवाल ये है के अब तक उन्होंने उसकी ओर ध्यान क्यों नही दिया? चुनाव से ठीक पहले उनके द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र लिखना इस बात का प्रमाण है के ये चुनावी अवसर पर फायदा लेने के लिए लिखा गया पत्र है, जिससे और कोई खास फायदा होने वाला नहीं है।

<strong>ये भी पढे़ं- एकसाथ बीमार हुईं आश्रम पद्धति की 24 छात्राएं, सामने आया विद्यालय का 'काला सच' </strong>ये भी पढे़ं- एकसाथ बीमार हुईं आश्रम पद्धति की 24 छात्राएं, सामने आया विद्यालय का 'काला सच'

Comments
English summary
varun gandhi writes a letter to up cm yogi adityanath is in In discussion
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X