उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

वरुण गांधी ने पेश की मिसाल, 9 सालों में एक बार भी नहीं ली अपनी सैलरी

Google Oneindia News

सुल्तानपुर। भारतीय राजनीति में वरुण गांधी एक मात्र ऐसे सांसद हैं जिन्हों पिछले 9 सालों से अपनी सैलरी नहीं ली है। उन्होंने सिर्फ खुद ही सैलरी नहीं ली, बल्कि देश के अमीर सांसदों से भी अपनी-अपनी सैलरी को गरीबों के लिए छोड़ने के लिए कहा। वरुण गांधी ने पिछले 9 साल से सांसद के रूप में मिले वेतन को गरीब और जरुतमंदों में बांट रहे है।

Varun Gandhi did not take his salaries 9 years

वरुण गांधी सुल्तानपुर से सांसद है। उन्होंने कई बार मंच कहा है कि राजनीति पैसा कमाने का जरिया नहीं है, बल्कि राजनीति सेवा करने का साधन और रास्ता है। उनका मानना है कि यहां से बड़ी सेवा की जा सकती है। ये बातें उन्होंने सिर्फ कही ही नहीं बल्कि इस पर अमल भी किया। उन्होंने अपनी 9 सालों की सैलरी को गरीब और जरुरतमंदों की दी है।

Varun Gandhi did not take his salaries 9 years

तीन महीने की सैलरी देकर किया मदद
रामजी गुप्ता नामक के एक व्यक्ति ने वरुण गांधी से मदद पाकर इस बात को सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए शेयर किया है। रामजी गुप्ता ने लिखा कि वरुण ने अपने तीन महीने की सैलरी से 2.50 लाख रुपए से उसकी मदद की है। रामजी ने खुद फेसबुक पर यह बात बताई है। उसने लिखा कि मेरे पापा कैंसर से लड़ रहे हैं और ऐसे में वरुण भैया (सांसद वरुण गांधी) ने लाखों रूपए की मदद की है। मैं वरुण गांधी को दिल से धन्यवाद देता हूं।

28 गरीबों को सैलरी से दे चुके हैं घर
आपको बता दें कि सांसद वरुण गांधी के लिए ये कोई नई बात नहीं है। गरीबों की मदद के लिए बढ़ने वाले अपने क़दम के पीछे वो अपनी मां को श्रेय देते हैं। वो समय-समय पर अपने संसदीय क्षेत्र आते जाते रहते हैं। पिछले दिनों उन्होंने 28 गरीबों के लिए अपनी सैलरी से घर भी बनवाया था, इनमें से हर मकान की क़ीमत 1 लाख रूपए थी। गरीबों की मदद के लिए उन्होंने बकायदा शहर में डीएम आफिस के पास एक आफिस बना रखा है। यहां उनके प्रतिनिधि दयाराम अटल प्रतिदिन 10 से 5 बैठते हैं। उनके पास इस प्रकार की एप्लीकेशन जमा होती है, रजिस्टर मेंटेन होता है। और हर एक को बगैर किसी भेदभाव के मदद दी जाती है।

ये भी पढ़ें: अखिलेश ने कहा- 'सत्ताधारियों के लिए नारी सुरक्षा का विषय सिर्फ प्रचार का मुद्दा'

Comments
English summary
Varun Gandhi did not take his salaries 9 years
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X