उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

चाचा रखता था मां-बहन पर गंदी निगाह, भतीजे ने दी ऐसी खौफनाक मौत

By Oneindia Staff
Google Oneindia News

वाराणसी। सिगरा पुलिस ने एक दिन पहले हत्या का खुलासा किया। दरसअल मृतक नरेंद्र की हत्या उसके सगे भतीजे ने की थी। भतीजे शुभम जायसवाल का आरोप उसने अपने चाचा नरेंद्र जायसवाल उसकी माँ और बहनों पर गलत निगाह रखता था और आये दिन बिजली के कनेक्शन को लेकर गालियां और मारपीट करता रहता था। 15.06.2018 की रात भी नरेंद्र और शुभम के बीच बिजली को लेकर विवाद हुआ और चाचा नरेंद्र में शुभम के घर की बिजली काट दी थी। लाख मिन्नतों के बावजूद भी जब नरेंद्र ने बिजली नही जोड़ी तो विवाद शुरू हुआ और पास में पड़े कैंची से गोदकर उसकी हत्या कर दी।

varanasi nephew killed his uncle as he usually molest his mother and sisters

क्या है पूरा मामला

मामला वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के छित्तूपुर इलाके का है जहां 15 जून की रात एक बेकरी व्यापारी नरेंद्र जयसवाल की उन्हीं के मकान में नुकीले धारदार हथियार से गोदकर हत्या कर दी गई थी। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब हालात देखें तो शक की सुई परिवार के लोगों पर ही जा रही थी। असल में मृतक नरेंद्र जायसवाल की हत्या उसके सगे भतीजे शुभम ने की थी। जिसके शुभम को पुलिस ने चाचा नरेंद्र जायसवाल की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है और हत्या के प्रयुक्त कैंची भी बरामद कर ली है पुलिस की पूछताछ में जब शुभम ने अपना गुनाह कबूला तो कई राज खोले।

मां-बहन पर गलत निगाह रखता था चाचा
उसने बताया उसके चाचा नरेंद्र जायसवाल उसकी मां और बहनों पर गलत निगाह रखते थे। यही नहीं उनके साथ अक्सर छेड़खानी भी करते थे। इस बात की शिकायत लगातार मां और बहनें शुभम से करती थीं। लेकिन नरेंद्र का तालिबानी गुस्सा यही नहीं रुका। बिजली की कनेक्शन को ले करके भी अक्सर नरेंद्र उनके पिता राधेश्याम के साथ-साथ मां बहनों और शुभम की पिटाई भी किया करता था। 15 जून को रात में जब शुभम घर के बाहर से लौटा तो लाइट नहीं थी। पूछे जाने पर पता चला चाचा नरेंद्र जायसवाल ने बिजली का कट आउट निकाल रखा है और पैसे की डिमांड कर रहा है। नरेंद्र जयसवाल के बड़े भाई भी उनके पैरों पर गिर गए लेकिन जब शुभम गया तो नरेंद्र जयसवाल और शुभम के बीच मारपीट हुई। इसी बात से नाराज होकर अपने पास कपड़े चाचा की हत्या कर दी और घर से फरार हो गया।

क्या कहती है पुलिस

अपराधों का गढ़ बन चुके वाराणसी में जब एक और वारदात हुई तो पुलिस के रोंगटे खड़े हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या से संबंधित साक्ष्य भी जुटाना शुरू किया। इस पूरे मामले पर मीडिया से बात करते हुए सीओ चेतगंज सत्येंद्र कुमार तिवारी ने बताया मूलतः शुभम ने अपने चाचा नरेंद्र की हत्या बिजली कि कनेक्शन को लेकर आए दिन होने वाले विवाद के कारण की है। जिसके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई कैंची भी बरामद हुई है। सतेंद्र तिवारी ने बताया की हत्या करने के बाद आरोपी शुभम छित्तूपुर थाना क्षेत्र के श्री राम कॉम्पलेक्स के पास टैक्सी स्टैंड पर खड़ा था, और भागने की फिराक में लगा हुआ था। जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर उसकी गिरफ्तारी की गई है, और उसे जेल भेजा जा रहा है।

<strong>ये भी पढे़ं- सिंदूर लगा रहे दूल्हे को नजदीक से देख चौंक गई दुल्हन, बोली-इससे तो कर ही नहीं सकती शादी </strong>ये भी पढे़ं- सिंदूर लगा रहे दूल्हे को नजदीक से देख चौंक गई दुल्हन, बोली-इससे तो कर ही नहीं सकती शादी

Comments
English summary
varanasi nephew killed his uncle as he usually molests his mother and sisters
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X