उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

आंदोलन पर बोले मनोज तिवारी, अन्ना के '56 इंच की जीभ' वाले चेले ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया

Google Oneindia News

वाराणसी। दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली में केंद्र सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे पर आज वाराणसी में जमकर निशाना साधा है। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे मनोज तिवारी ने कहा कि अन्ना का दिया हुआ एक चेला केजरीवाल है जिसने दिल्ली को तहस-नहस कर दिया फिर भी उसका विरोध अन्ना नहीं करते है। जिस व्यक्ति ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट को ध्वस्त कर दिया। जिसने अस्पतालों में रिजर्वेशन लगा दिया, उसके खिलाफ अन्ना क्यों नहीं बैठते हैं। मनोज तिवारी ने कहा कि तब के अन्ना और अब के अन्ना में बहुत बड़ा अंतर है।

varanasi manoj tiwari angry over anna hazare protest

जोड़तोड़ की राजनीति ने बर्बाद किया देश
वहीं मनोज तिवारी ने राज्यसभा की सीटों के लिए चल रहे वोटिंग को लेकर मनोज तिवारी ने कहा कि सभी राजनैतिक पार्टी के लोगों को अपनी पार्टी के प्रति वफादार होना चाहिए। जोड़तोड़ की राजनीति नहीं होनी चाहिए। जोड़तोड़ की राजनीति हमारे देश को नुकसान पंहुचा रही है। जो अपनी पार्टी से ईमानदार नहीं रहेगा वह जनता से कैसे रह सकता है।

आप के बजट को बताया रेड बजट है
दिल्ली सरकार के ग्रीन बजट के प्रश्न पर मनोज तिवारी ने कहा कि आप ने दिल्ली में दो वर्ष पहले से ग्रीन टैक्स लेना शुरू कर दिया था। इससे एक साल में 12 सौ करोड़ रुपये आया जिसे दिल्ली सरकार ने खर्च ही नहीं किया। जो सरकार ग्रीन टैक्स के पैसे को खर्च ही ना करे उसका बजट ग्रीन नहीं उसका बजट रेड है। सभी विकास कार्यों को रेड सिग्नल (रोक देने वाला ) दिखाने वाला है। यह सब भृष्टों की सरकार है। ग्रीन बजट कहने से नहीं होता है। आज दिल्ली पॉल्यूशन में नंबर 1 शहर है। आखिर क्या किया तीन साल में उन्होंने। कुछ लोग की 56 इंच की छाती है और कुछ लोग की 56 इंच की जुबान है, उनका जो मन वह बोल देते हैं।

ये भी पढ़ें- मां-बाप की डांट से परेशान होकर घर से भागी 3 लड़कियां इस हाल में मिली हैं

Comments
English summary
varanasi manoj tiwari angry over anna hazare protest
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X