उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

UP के अयोध्या समेत इन जिलों में मानसून ने दी दस्तक, लखनऊ में भी छाए काले बादल

Google Oneindia News

लखनऊ। भीषण गर्मी से बेहाल लोग के लिए राहत भरी खबर है, दक्षिण पश्चिम मानसून ने प्रदेश में दस्तक दे दी है। मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार के रास्ते यूपी के बलिया में सोमवार को मानसून प्रवेश कर चुका है। गोरखपुर और बस्ती मंडल के कई जिलों- अयोध्या, बहराइच, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर और आस-पास के जिलों में बारिश हो रही है। जिसकी वजह से तापमान में गिरवाट देखने को मिली है और लोगों को उमस से राहत। वहीं, बुधवार सुबह से ही राजधानी लखनऊ में भी काले बादल छाए हुए हैं, जिसकी वजह से तापमान 27 डिग्री के आस-पास रिकॉर्ड किया गया।

प्री-मानसून की शुरू हुई एक्टिविटी

प्री-मानसून की शुरू हुई एक्टिविटी

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि लखनऊ समेत प्रदेश के पूर्व और मध्य भाग में प्री मानसून एक्टिविटी शुरू हो गई है। लखनऊ के कई इलाकों में रविवार रात और सोमवार सुबह हुई बारिश की वजह से अधिकतम तापमान सामान्य से 2.6 डिग्री कम 35.6, जबकि न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, संगम नगरी प्रयागराज में उमस भरी गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए राहत मिली है। प्रयागराज में मंगलवार रात से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बारिश की वजह से यहां का मौसम काफी सुहाना हो गया है। लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश से मौसम का मिजाज़ बदल गया है और लोगों को खासी राहत मिली है।

कृषि के लिए बहुत लाभकारी होता है मानसून का समय से आना

कृषि के लिए बहुत लाभकारी होता है मानसून का समय से आना

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ने बताया कि सोमवार को मानसून ने बिहार होते हुए बलिया को टच कर लिया था। इसके बाद मंगलवार को बढ़ते हुए बहराइच और फतेहपुर तक पहुंच गया। यह अच्छे संकेत हैं। उन्होंने कहा समय से मॉनसून का समय से आना खासतौर पर कृषि के लिए बहुत लाभकारी होता है। उन्होंने कहा कि मौसम की चाल अब तक सामान्य रही है और इसी के तहत यह उम्मीद है कि राजधानी में अगले तीन-चार दिन में मानसून दस्तक दे देगा। बीते वर्ष प्रदेश में मानसून का आगमन 22 जून को हुआ था लेकिन इस बार एक सप्ताह पहले पहुंचा मॉनसून लोगों को भिगोने को तैयार है।

अन्नदाता रहें तैयार

अन्नदाता रहें तैयार

अन्नदाता के लिए यह समय बेहद महत्वपूर्ण हैं। कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ.सीपी श्रीवास्तव बताते हैं कि धान की नर्सरी किसान लगा चुके हैं और यह नर्सरी अगले एक-दो दिन में 20 दिन की हो जाएगी। यानी रोपाई के लिए पौध तैयार है। जैसे ही बारिश होगी किसान खेतों में धान की रोपाई कर दें। वहीं बारिश से खेत गीले हो जाएंगे। जिसके बाद अरहर,ज्वार, बाजरा और मक्का की बोवाई करनी होगी। इसलिए किसान तैयारी शुरू कर दें। अगले कुछ दिन बुवाई के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण होंगे।

ये भी पढ़ें:- देहरादून, नैनीताल समेत उत्तराखंड के इन जगहों पर अगले तीन दिनों तक होगी तेज आंधी के साथ बारिशये भी पढ़ें:- देहरादून, नैनीताल समेत उत्तराखंड के इन जगहों पर अगले तीन दिनों तक होगी तेज आंधी के साथ बारिश

Comments
English summary
uttar pradesh weather forecast: weather alert monsoon arrives at ayodhya and adjoining districts
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X