उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

12 दिसंबर: एक नजर में उत्तर प्रदेश की आज की सभी बड़ी खबरें

Google Oneindia News

लखनऊ। दिनभर की भाग दौड़ में अगर आप आज की बड़ी खबरों से रूबरू नहीं हो पाए हैं तो यहां मिलेगा आपके मतलब का सबकुछ जो भी आप जानना चाहते हैं। उत्तर प्रदेश में दिन भर की बड़ी खबरों से सबसे पहले अपडेट होने के लिए पढ़ें One India का न्यूज News wrap up. ये रही आज की प्रमुख खबरें-

1. कर्मचारियों को नए साल का तोहफा, DA में बढ़ोतरी

1. कर्मचारियों को नए साल का तोहफा, DA में बढ़ोतरी

राज्य सरकार ने नए साल के पहले उत्तर प्रदेश कर्मचारियों को तोहफा दिया है। सरकार ने प्रदेश सरकार के सभी कर्मचारियों को पांच प्रतिशत महंगाई भत्ते का भुगतान करने का आदेश मंगलवार को जारी कर दिया। बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान जुलाई 2017 से किया जाएगा। जुलाई से दिसंबर तक के भत्ते को कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते (जीपीएफ) जमा होगी। महंगाई भत्ते की बढ़ी हुई राशि का नगद भुगतान जनवरी महीने के वेतन के साथ फरवरी में किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुहर लगने के बाद आज सचिव मुकेश मित्तल ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया। इस आदेश से प्रदेश के करीब 21 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।

2. यूपी के इन शिक्षकों के लिए खुशखबरी, नौकरी की जाएगी परमानेंट

2. यूपी के इन शिक्षकों के लिए खुशखबरी, नौकरी की जाएगी परमानेंट

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश में सहायता प्राप्त हाईस्कूल और इंटर कॉलेज में अस्थाई व्यवस्था के तहत कार्यरत तदर्थ टीचरों को जल्द ही नियमित कर दिया जाएगा। नए साल में उनको नियमित करने की प्रक्रिया पूरी होगी। इस दिशा में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के प्रस्ताव को योगी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। नये साल में एक हजार से अधिक तदर्थ टीचरों को सरकारी नौकरी मिल जाएगी।

3. कानपुर में बीजेपी नेता को दरोगा ने मारा थप्पड़

3. कानपुर में बीजेपी नेता को दरोगा ने मारा थप्पड़

कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र में थाने में जोरदार हंगामा देखने को मिला। यहां महिला बीजेपी पार्षद के पिता रतनलाल को चौकी इंचार्ज ने जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद चौकी का गेट बंद कर घुसों से पीटा गया। जब ये बात बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को पता चली तो बड़ी सख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओ ने चौकी का घेराव कर दिया और धरने पर बैठ गए। दरोगा और सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई। दरोगा ने जिन्हें थप्पड़ मारा वो भाजपा के बुंदेलखंड क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भी हैं।

4. तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, 15 किमी तक घसीटता रहा बाइक सवार को

4. तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, 15 किमी तक घसीटता रहा बाइक सवार को

नई दिल्ली। दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर से रफ्तार ने कहर बरपाया है। तेज रफ्तार कार ने न केवल टक्कर मारी बल्कि टक्कर मारने के बाद बाइक सवार को 15 किमी तक घसीटता रहा। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई, वहीं आकोरी कार ड्राइवर अब तक फरार है। पुलिस अब तक उसे पकड़ नहीं पाई है। इस दर्दनाक हादसे की कुछ तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसे देखकर किसी के भी रोंगेट खड़े हो जाए।

5. वंदे मातरम पर नहीं खड़ी हुईं मेरठ वाली बसपा की नव निर्वाचित मेयर

5. वंदे मातरम पर नहीं खड़ी हुईं मेरठ वाली बसपा की नव निर्वाचित मेयर

मेरठ। निकाय चुनाव में जीत के बाद नेताओं का शपथ समारोह हंगामेदार रहा, मेरठ नगर निगम में उस वक्त हंगामा हो गया जब मेयर के शपथ समारोह के दौरान वंदे मातरम गाने पर भाजपा और बसपा कार्यकर्ता आमने सामने आ गए। दरअसल बसपा की नव निर्वाचित मेयर सुनीता वर्मा का नगर के टाउन हॉल प्रांगण में शपथ समारोह था। मंच पर मंडलायुक्त, बसपा की मेयर सुनीता वर्मा और भाजपा के पूर्व मेयर और विधायक मौजूद थे। इस दौरान प्रांगण में भाजपा और बसपा के पार्षद और कार्यकर्ता मौजूद थे। जैसे ही कार्यक्रम का आगाज हुआ तभी बीजेपी के पार्षदों ने वंदे मातरम गाना शुरू कर दिया। वंदे मातरम शुरू होते ही मंच पर मौजूद मंडलायुक्त और भाजपा विधायक खड़े हो गए जबकि बसपा की मेयर बैठी ही रही

7. महापौर पर चढ़ा भगवा का बुखार, शपथ से पहले कोना-कोना करवा दिया केसरिया

7. महापौर पर चढ़ा भगवा का बुखार, शपथ से पहले कोना-कोना करवा दिया केसरिया

शाहजहाँपुर/बरेली। सत्ता बदली तो इस नगरपालिका का रंग भी बदल गया। यहां तक कि यहां की नगरपालिका सीट से बीजेपी प्रत्याशी ने जीत हासिल करने के बाद एक तरफ शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी की जा रही है। तो वहीं दूसरी तरफ नगरपालिका को भगवा रंग मे रंगा जा रहा है। इस प्रत्याशी ने नगरपालिका को भगवा रंग मे रंगने के बाद ही अध्यक्ष पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी नेता समेत तमाम कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। एसडीएम जलालाबाद ने बीजेपी प्रत्याशी को शपथ दिलाई। यही हाल बरेली से बीजेपी के मेयर उमेश गौतम का है जिन्होंने शपथ समारोह से पहले नगर पालिका की बिल्डिंग को भगवा रंग से रंगवा दिया।

6. 1993 में डॉक्टर ने ली थी मरीज की जान, 24 साल बाद मिला ये इंसाफ

6. 1993 में डॉक्टर ने ली थी मरीज की जान, 24 साल बाद मिला ये इंसाफ

कानपुर। कानपुर के वरिष्ठ जनरल सर्जन डॉ राजन लूथरा को इलाज में लापरवाही बरतने से मरीज की मौत मामले में उत्तर प्रदेश मेडिकल काउंसिल ने दोषी पाया है। काउन्सिल ने डॉ लूथरा की डिग्री छह महीने के लिए निलंबित कर दी है। उत्तर प्रदेश मेडिकल काउंसिल ने यह फैसला 24 साल पुराने एक मामले में दिया है। कानपुर के आचार्य के रहने वाले कुलभूषण अब्बी का सन 1993 में एक्सीडेंट हुआ था। कुलभूषण एक प्राइवेट ट्रांसपोर्ट में काम करते थे। ट्रांसपोर्ट मालिक ने कुलभूषण को केएमसी नर्सिंग होम में भर्ती कराया था और शहर के वरिष्ठ सर्जन डॉ राजन लूथरा उनका इलाज कर रहे थे। इलाज के दौरान डॉ लूथरा ने मरीज के प्रति लापरवाही बरती जिससे उनकी मौत हो गयी थी।

<strong>ये भी पढ़ें- UP TOP: एक नजर में उत्तर प्रदेश की बीते शनिवार की सभी बड़ी खबरें</strong>ये भी पढ़ें- UP TOP: एक नजर में उत्तर प्रदेश की बीते शनिवार की सभी बड़ी खबरें

Comments
English summary
Uttar pradesh top news latest News
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X