उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पंजीकृत हुआ योगी के मंत्री मोहसिन रजा का निकाह, बीवी संग जाकर लिया सर्टिफिकेट

By Rizwan
Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में वक्फ और अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने सोमवार को अपना विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र विशेष विवाह अधिकारी से लिया। इस मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी फौजिया रजा भी मौजूद थी। बीते साल अगस्त में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में प्रदेश में विवाह के बाद पंजीकरण कराना अनिवार्य किए जाने का फैसला लिए जाने के बाद इसको बढ़ावा देने के लिए पजा ने विवाह पंजीकरण की अर्जी दी थी। सर्टिफिकेट मिलने के बाद रजा का निकाह अब पंजीकृत हो गया है।

पत्नी फौजिया के साथ लिया सर्टिफिकेट

पत्नी फौजिया के साथ लिया सर्टिफिकेट

सोमवार को रजा अपनी पत्नी फौजिया के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचें और विवाह पंजीयन अधिकारी व एसडीएम ट्रांसगोमती अनिल कुमार से शादी का पंजीकरण प्रमाणपत्र प्राप्त किया। उन्होंने इस दौरान लोगों ने अपनी शादी को पंजीकृत जरूर कराने की अपील की। एडीएम टीजी अनिल कुमार ने बताया कि तमाम वैधानिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद मोहसिन रजा को मैरिज रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत निकाह रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र को सौंप गया।

पहले रद्द हो गया था आवेदन

पहले रद्द हो गया था आवेदन

रजा ने बीते साल अगस्त में आवेदन किया था। आवेदन के बाद तय समय में मैरिज सर्टिफिकेट प्राप्त करने विवाह पंजीयन अधिकारी के सामने उन्हें हाजिर होना था लेकिन वो नहीं पहुंचे। इसके चलते उनका आवेदन निरस्त कर दिया गया। इसके बाद नवंबर में उन्होंने दोबारा निकाह पंजीकरण के लिए आवेदन किया। जिसके बाद सोमवार को उन्हें सर्टिफिकेट दे दिया गया।

17 साल पहले हुई थी शादी

17 साल पहले हुई थी शादी

मोहसिन रजा और फौजिया की शादी 17 साल पहले हुई थी। मंत्री के विवाह पंजीकरण पर मां जाहिदा बेगम और उनके ससुर जमाल हामिद ने गवाह के तौर पर दस्तखत किए। रजा ने उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले के लिए जागरुकता के उद्देश्य से अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन कराया है। मोहसिन रजा ने इसको लेकर कहा कि देश संविधान से चलता है ना कि धर्म से। प्रदेश सरकार ने समाज के हित में निकाह तथा विवाह के पंजीकरण का आदेश दिया है। सभी समुदायों के लोगों के इसके लिए आगे आना चाहिए क्योंकि ये आमजन के हित में ही लिया गया फैसला है।

क्या आप पहचानते हैं सचिन तेंदुलकर के साथ कौन हैं ये योगी के मंत्री?

Comments
English summary
uttar pradesh minister Mohsin raza gets marriage certificate
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X