उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Mission UP: जहां मोदी-योगी लड़ते हैं चुनाव, अब वहां वोटिंग से पहले किसान नेता करेंगे सभाएं

Google Oneindia News

गोरखपुर/वाराणसी: भारत के सबसे बड़े सियासी सूबे उत्‍तर प्रदेश में व‍िधानसभा चुनाव के कई चरणों का मतदान हो चुका है। अब यहां प्रयागराज और वाराणसी में वोट डाले जाएंगे। वोटिंग से पहले संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) अपने 'मिशन यूपी' के तहत सत्‍तारूढ़ भाजपा के खिलाफ प्रचार-प्रसार में जुटा है। अपनी इस कवायद के तहत मोर्चे ने किसान नेता राकेश टिकैत समेत कई चेहरों को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, गोरखपुर और वाराणसी भेजने का फैसला किया है।

संयुक्त किसान मोर्चा का 'मिशन यूपी'

संयुक्त किसान मोर्चा का 'मिशन यूपी'

राकेश टिकैत इन जिलों में विधानसभा चुनाव से पहले दौरा करेंगे। भारतीय किसान संघ (बीकेयू) के प्रभावशाली राष्ट्रीय प्रवक्ता टिकैत ने खुद इस बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की है। उन्‍होंने कहा है कि, उत्‍तर प्रदेश में किसानों की स्थिति ठीक नहीं है। यहां किसानों के हित में बहुत से काम होने हैं। मौजूदा सरकार ने किसानों के लिए काम करने के बजाए, उन्‍हें नुकसान पहुंचाया है। इसलिए संयुक्त किसान मोर्चा मतदाताओं से आवाह्न करेगा कि सोच-समझकर अपना मत दें।'

सरकार को झुका दिया था

सरकार को झुका दिया था

गौरतलब हो कि, दर्जनों उत्तर भारतीय किसान यूनियनों ने संयुक्‍त किसान मोर्चे की अगुवाई में राजधानी दिल्‍ली से सटी सीमाओं पर एक साल से अधिक समय तक विरोध-प्रदर्शनों के माध्यम से केंद्र के अब निरस्त कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व किया था। उनकी जिद के आगे सरकार को झुकना पड़ा और कानून वापस लेने पड़े।

बोले किसान नेता- हमारा अगला मिशन है यूपीबोले किसान नेता- हमारा अगला मिशन है यूपी

यह हैं तारीखें

यह हैं तारीखें

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता सौरभ उपाध्याय का कहना है कि, हम आगामी 23 फरवरी को प्रयागराज में, 28 फरवरी को गोरखपुर में और 2 मार्च को वाराणसी में सम्मेलन आयोजित करेंगे। जहां संयुक्‍त किसान मोर्चे की अगुवाई में किसानों से वोट देने का आवाह्न किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि, हम किसी को यह नहीं बताएंगे कि आपको किसे वोट देना है, हां, हम लोगों से सिर्फ किसानों के खिलाफ काम करने वालों को दंडित करने के लिए कह रहे हैं।

3 बड़े व‍िधानसभा क्षेत्रों में होगा मतदान

3 बड़े व‍िधानसभा क्षेत्रों में होगा मतदान

बता दें कि, प्रयागराज में 27 फरवरी को, गोरखपुर में 3 मार्च को और वाराणसी में 7 मार्च को विधानसभा चुनाव होने हैं। उसके बाद चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे। जहां उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता और सिद्धार्थ नाथ सिंह प्रयागराज से भाजपा के लोकप्रिय उम्मीदवारों में शामिल हैं, वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकसभा क्षेत्र है और भाजपा का गढ़ माना जाता है।

English summary
Uttar Pradesh election: Samyukta Kisan Morcha ‘Mission UP’, Rakesh Tikait will visit Prayagraj, Gorakhpur and Varanasi ahead of assembly elections
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X