उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Uttar Pradesh Budget 2018: योगी ने की बजट की तारीफ, हर घर को बिजली, आगरा, मेरठ, कानपुर में मेट्रो

Uttar Pradesh Budget 2018 योगी बोले ये प्रदेश का सबसे बड़ा बजट

By Rizwan
Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का पहला पूर्ण बजट शुक्रवार को पेश किया गया है। यूपी का 2018-19 का बजट पेश होने के बाद प्रेसवार्ता में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने 2018-19 का देश के सबसे बड़े राज्य यूपी के बजट को प्रस्तुत किया है। वित्तीय अनुशासन को बनाए रखते हुए प्रदेश के किसानों, नौजवानों, महिलाओं और गांवों को ध्यान में रख कर समग्र रूप से बहुत अच्छा यह बजट है। उन्होंने कहा कि ये उत्तर प्रदेश में यह अब तक का सबसे बड़ा बजट है। यह पिछले बार के बजट की तुलना में 11.4 फीसदी ज्यादा है।

हर घर तक बिजली के लिए बजट में प्रावधान

हर घर तक बिजली के लिए बजट में प्रावधान

योगी ने कहा कि हर घर में बिजली पहुंचाई जा सके, इसके लिए इस बजट में 29883.05 करोड़ का प्रावधान किया गया है। यह पिछले साल की तुलना में 54 फीसदी ज्यादा है। सरकारी कार्यालयों को ई ऑफिस से जोड़ने के लिए हमने 22 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है। इस योजना से 22 विभाग पहले ही जुड़ चुके हैं , बाकी विभाग भी जल्द ही जुड़ेंगे। प्रदेश में अच्छी सड़कें बनाने और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 17615.29 करोड़ रुपये का बजट है, जो पिछले साल की तुलना में 22 फीसदी ज्यादा है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुसहर जाति के लोगों के लिए और ऐसे लोगों के लिए जिनके नाम पर आज तक जमीन का कोई पट्टा नहीं हुआ है, हमने मुख्यमंत्री आवास योजना ​के अंतर्गत 200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। हमने 1556 ऐसे गांव ​चिन्हित किए हैं जहां ये योजना पहुंचेगी: प्रदेश में सिंचाई की परियोजनाओं, बुंदेलखंड की 8 जरूरी सिंचाई परियोजनाओं, बाढ़ नियंत्रण और जल निकासी की अच्छी व्यवस्था के लिए 10938.19 करोड़ रुपये का बजट है, जो पिछली बार की तुलना में 54 फीसदी ज्यादा है।

 उत्तर प्रदेश मे तीन शहरों को नई मेट्रो

उत्तर प्रदेश मे तीन शहरों को नई मेट्रो

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में सिंचाई की परियोजनाओं, बुंदेलखंड की 8 जरूरी सिंचाई परियोजनाओं, बाढ़ नियंत्रण और जल निकासी की अच्छी व्यवस्था के लिए 10938.19 करोड़ रुपये का बजट है, जो पिछली बार की तुलना में 54 फीसदी ज्यादा है। इस बार कृषि और उससे संबद्ध क्रियाकलापों के लिए 8403.40 करोड़ रुपये का प्रावधान है, जो पिछले बार की तुलना में 17.5 फीसदी ज्यादा है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में तीन नई मेट्रो योजनाओं को प्रारंभ करने कानपुर, आगरा, मेरठ का प्रावधान बजट में पेश किया।ग्रामीण विकास के लिए 22110.72 करोड़ रुपये का प्रावधान है, जो पिछले बार की तुलना में 28.8 फीसदी ज्यादा है। चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए हमने लखनऊ के केजीएमयू के लिए 835 करोड़, एसजीपीजीआई के लिए 84.22 करोड़, राम मनोहर लोहिया अस्पताल के लिए 411.95 करोड़ व सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए 318.96 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है।

वित्त मंत्री ने पेश किया 4 लाख 28 हजार 384 करोड़ का बजट

वित्त मंत्री ने पेश किया 4 लाख 28 हजार 384 करोड़ का बजट

वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने शुक्रवार को योगी सरकार का पहला पूर्ण बजट को पेश किया। योगी सरकार ने अपने इस बजट में शिक्षा पर सबसे अधिक ध्यान दिया है। वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने 4 लाख 28 हजार 384 करोड़ का बजट पेश किया। यह पिछले साल की तुलना में 11.4 प्रतिशत ज्यादा है। वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल ने अपने बजट भाषण में कहा कि, सरकार इस बजट में 'सर्व शिक्षा अभियान' के लिए 18 हजार 167 करोड़ रुपए खर्च कर रही है। वहीं कक्षा 1 से 8 तक निःशुल्क किताबों के लिए सरकार ने 76 करोड़ और यूनिफॉर्म के लिए 40 करोड़ का प्रावधान किया है।

Comments
English summary
uttar pradesh budget 2018: yogi adityanath about state budget
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X