उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

उत्तर प्रदेश: बस्ती में CM योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के बाद जब सड़क 'उड़ा ले गए' ठेकेदार

By राहुल सांकृत्यायन
Google Oneindia News
उत्तर प्रदेश: सीएम के कार्यक्रम के बाद चोरी हो गई सड़क

बस्ती। उत्तर प्रदेश में बीते साल सत्ता परिवर्तन के बाद अक्सर यह खबरें आती रही हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां भी जाते हैं वहां के स्थानीय अफसर कई विशेष इंतजाम करते हैं। कभी एसी, कभी रेड कारपेट तो कभी दलितों को उनसे मिलने से पहले नहाने के लिए साबुन देने के तमाम मामले सामने आ चुके हैं। इन खबरों पर विपक्ष के हंगामे के बाद पंचम तल (मुख्यमंत्री का दफ्तर) से आदेश जारी किया गया था कि सीएम के दौरे के वक्त कोई विशेष इंतजाम ना किया जाए। हालांकि आदेश के बाद भी राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ऐसे मामले सामने आ रहे हैं।

सीएम गए थे चीनी मिल का शिलान्यास करने

सीएम गए थे चीनी मिल का शिलान्यास करने

ताजा मामला राज्य के बस्ती जिले का है जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर से 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। बता दें कि 29 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सालों से बंद पड़ी मुण्डेरवा चीनी मिल का शिलान्यास करने पहुंचे थे।

300 मीटर सड़क का निर्माण

300 मीटर सड़क का निर्माण

इस दौरान प्रशासन ने करीब 300 मीटर कच्ची सड़क का निर्माण 4 लाख रुपए की लागत से करवाया गया था। ईंट, मिट्टी और सीमेंट डाल कर बनाई गई सड़क मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के अगले दिन यानी 30 मार्च को गायब हो गई। स्थानीय लोगों को कहना है कि ठेकेदार ने सड़क चोरी कर ली। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सड़क निर्माण के लिए जो ईंटे लगाई गईं थीं उन्हें ठेकेदार उठा ले गए।

ठेकेदार को छोड़ दिया गया

ठेकेदार को छोड़ दिया गया

इतना ही नहीं हैं स्थानीय लोगों ने बताया कि ठेकेदार को रंगेहाथ पकड़ लिया गया। हालांकि ठेकेदार को बाद में छोड़ दिया गया क्योंकि उसके खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई। स्थानीय निवासियों ने जानकारी दी कि सीएम कार्यक्रम से पहले गांव में कच्ची सड़क बनाई गई। इसके बाद 30 मार्च की सुबह सीएम के कार्यक्रम के बाद सड़क उखाड़ ली गई। सीएम के इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, सांसद हरीश द्विवेदी, विधायक दयाराम चौधरी, विधायक संजय प्रताप जयसवाल, विधायक रवि सोनकर, विधायक सीए सीपी शुक्ल और विधायक अजय सिंह समेत कई नेता पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें: चुनावी जंग के बीच सिद्धारमैया ने पूरा किया योगी आदित्‍यनाथ का 'सपना' ये भी पढ़ें: चुनावी जंग के बीच सिद्धारमैया ने पूरा किया योगी आदित्‍यनाथ का 'सपना'

Comments
English summary
uttar pradesh Basti: road demolished after CM's adityanath function
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X