भाजपा को वापस 45 पर लाकर खड़ा करेंगे, स्वामी प्रसाद मौर्य का ऐलान
लखनऊ, 14 जनवरी। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। वोटिंग से ठीक पहले सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को पूर्व कैबिनेट मंत्री और मौर्य समाज में तगड़ी पकड़ रखने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने बड़ा झटका दिया। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने से ठीक पहले (गुरुवार की रात) स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा चीफ अखिलेश यादव से मुलाकात की और बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने मीडिया के सामने ऐलान किया कि वह भाजपा को वापस 2017 से पहले जैसी स्थिति में 45 विधायकों पर लाकर खड़ा करेंगे।

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से औपचारिक मुलाकात के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने ऐलान किया कि कल (14 जनवरी) सार्वजनिक घोषणा के बाद जो सूनामी लखनऊ से चलेगी, उस सूनामी में भारतीय जनता पार्टी के परखच्चे उड़ जाएंगे। स्वामी प्रसाद ने कहा, 'इसके साथ ही अब जो 2022 विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, 2017 के पहले जो इनका (बीजेपी) का आंकड़ा था...अब उस आंकड़े तक ले जाएंगे। 45 विधायकों की संख्या भारतीय जनता पार्टी की थी, 2017 के पहले। उसी 45 के आंकड़े पर ले जा करके इनको खड़ा करेंगे।'
यह भी पढ़ें: स्वामी प्रसाद मौर्य की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट, जानिए क्यों?
...निस्ते नाबूत करेंगे
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने बयान में बीजेपी की मंशा पर भी सवाल खड़े किए। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, 'मैं न्यायपालिका में पूर्ण आस्था रखता हूं, इसलिए भारतीय जनता पार्टी की एक-एक शरारत का...एक-एक षड्यंत्र का ऐसा करारा जवाब दूंगा कि इनकी छठी का दूध याद आएगा, कि किसी से मेरा पाला पड़ा था। 8 साल पुराना केस, मंत्रिमंडल से इस्तीफा देते ही दूसरे दिन अगर नॉन बेलेबल (गैर जमानती) वारंट जारी हुआ तो मकसद क्या है? ये अपने आप जाहिर है, इसलिए एक नहीं दर्जनों केस भी इस प्रकार से लगेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य का मनोबल कमजोर नहीं होगा। जितना ये छेड़ेंगे, हम उतनी ही तेजी के साथ इन पर हमलावर होकर के निस्ते नाबूत करेंगे।'