उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी सरकार ने शुरू की मुखबिर योजना, बिजली चोरी की सूचना देने पर मिलेगा इनाम!

Google Oneindia News

सहारनपुर। बिजली चोरी और लाइन लॉस रोकने के साथ-साथ विद्युत विभाग ने राजस्व वसूली को बढ़ाने के लिए एक नया तरीका इजाद किया है। इसके लिए सहारनपुर का विद्युत विभाग शहरी क्षेत्र में अपने मुखबिरों की फौज तैयार कर रहा है। बिजली चोरी और लाइन लॉस की जानकारी देने वाले प्रत्येक मुखबिर को संबंधित विद्युत कनेक्शन के मालिक से की गई वसूली का दस प्रतिशत हिस्सा भी देगा। यानि कि यदि एक लाख रूपए की वसूली हुई है तो दस हजार रूपए मुखबिर को दिए जाएंगे।

uppcl launched mukhbir yojana to stop power theft in saharanpur

ज्ञात हो कि इन दिनों सहारनपुर का विद्युत विभाग राजस्व वसूली में पिछड़ रहा है। विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम गली मोहल्लों में जाकर बिजली चोरी करने वालों की खोज तो करती है, लेकिन उन्हें ऐसे कनेक्शन नहीं मिल पाते हैं, जो चोरी छिपे चल रहे हैं और विद्युत विभाग को राजस्व को घाटा पहुंचाया जा रहा है। इन छिपे हुए कनेक्शनों की तलाश करने के लिए ही विद्युत विभाग द्वारा 'छिपे हुए कनेक्शन बताओ और इनाम पाओ' की स्कीम तैयार की गई है।

विद्युत नगरीय वितरण मण्डल, सहारनपुर के अधीक्षण अभियन्ता रविंद्र गुप्ता ने बताया कि एक अप्रैल 2017 से पूर्व के अनबिल्ड उपभोक्ताओं एवं अन्य कारणों से प्रभावित हो रहे राजस्व की वसूली किए जाने के उद्देष्य से मुखबिर प्रोत्साहन योजना लागू की गई है। योजना के अन्तर्गत मुखबिर से अनबिल्ड उपभोक्ताओं की सूचना प्राप्त होने की स्थिति में मुखबिर का नाम गोपनीय रखते हुए बकाया वसूली का 10 प्रतिशत धनराषि दी जाएगी। यह योजना 01 जुलाई 2018 से 15 अगस्त 2018 तक लागू की गई है।

इस योजना के अन्तर्गत 1 अप्रैल 2017 से जो उपभोक्ता अनबिल्ड हैं। उनके विषय में किसी भी तरह की बिजली चोरी करने की सूचना देने पर मुखबिर को उनसे वसूली जाने वाली धनराशि का दस फीसद मुखबिर को दिया जाएगा। यदि किसी उपभोक्ता का बकाया के चलते उपरोक्त अवधि में कनेक्शन काट दिया गया है और उसने किसी भी छदम तरीके से दोबारा कनेक्शन ले लिया है या पुराने काटे गए कनेक्शन को स्वयं जोड़कर बिजली का प्रयोग कर रहा है तो उससे इस अवधि का बिल वसूला जाएगा तथा उस वसूली का दस फीसद मुखबिर को दिया जाएगा।

Comments
English summary
uppcl launched mukhbir yojana to stop power theft in saharanpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X