उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

UP: योगी सरकार ने किए 43 आईपीएस अफसरों के तबादले, इन्हें किया इधर से उधर

Google Oneindia News

लखनऊ। कानून-व्यवस्था चाक-चौबंद करने के लिए प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार को 43 पुलिस अफसरों के ट्रांसफर किए हैं। इन 16 जिलों में नए एसएसपी और एसपी को तैनाती दी गई है। शासन से जारी तबादला सूची के अनुसार कन्नौज के एसपी रहे अमरेन्द्र प्रताप सिंह को सोनभद्र जिले का नया एसपी बनाया गया है। तो वहीं, प्रयागराज जिले में यमुनागर के एसपी रहे चक्रेश मिश्रा को संभल का एसपी बना गया है।

UP: Yogi government transfers 43 IPS officers see all ips offiers transfer list

एसपी वाराणसी सुकीर्ति माधव को एसपी शामली, गोरखपुर के डॉ. कौस्तुभ को एसपी संतकबीरनगर, अपर्णा गौतम को शाहजहांपुर ग्रामीण से औरैया का पुलिस अधीक्षक, सुनीति एसपी औरैया से अमरोहा, विपिन टाडा को एसपी अमरोहा से बलिया, अविनाश पांडे को मेरठ ग्रामीण से एसपी मैनपुरी, नीरज कुमार जादौन को गाजियाबाद से एसपी हापुड़, पूर्वी आगरा एसपी प्रमोद कुमार को एसपी ललितपुर, हापुड़ एसपी संजीव सुमन को डीसीपी पुलिस कमिश्नर लखनऊ, अमित कुमार दो लखनऊ कमिश्नर से चंदौली एसपी, प्रमोद कुमार को आगरा पूर्वी से एसपी ललितपुर, अशोक कुमार मीणा सहारनपुर ग्रामीण से एसपी फतेहगढ़ बना गया है।

तो वहीं, अभिषेक को अलीगढ़ नगर से डीसीपी नोएडा, रवि कुमार को आगरा पश्चिम से डीसीपी लखनऊ, मैनपुरी में तैनात अजय कुमार को एसपी फिरोजाबाद, सतपाल को मुजफ्फरनगर से एसपी फतेहपुर, प्रशांत वर्मा को एसपी फतेहपुर से कन्नौज, वहीं लंबे समय से चंदौली जिले में तैनात हेमंत कुटियाल को बलरामपुर जिले का एसपी बनाया गया है।

नीरज कुमार जादौन बने हापुड़ के कप्तान
काफी लंबे वक्त से कप्तानी का इंतजार कर रहे पुलिसस अधीक्षक ग्रामीण नीरज कुमार जादौन का पदोन्नति के साथ तबादला हो गया है। उन्हें पड़ोसी जिले हापुड़ का कप्तान बनाया गया है। वहीं, सहायक पुलिस अधीक्षक केशव कुमार को भी पदोन्नति के साथ मेरठ भेजा गया है। वहां वह अपर पुलिस अधीक्षक होंगे। वहीं मेरठ में सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात रहे आईपीएस इराज राजा को गाजियाबाद में पदोन्नति के साथ अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

तीन बार जारी हुई तबादला सूची
मंगलवार की शाम शासन से तीन बार में 43 आईपीएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की है। पहली सूची में 19 तबादले, दूसरी और तीसरी सूची में 12-12 ट्रांसफर किये गए। नीरज कुमार जादौन का तो दूसरी सूची में केशव कुमार को तबादला किया गया है। वहीं तीसरी सूची में इराज राजा का नाम है। गौरतलब है 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी नीरज कुमार जादौन करीब दो साल से गाजियाबाद में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पद पर तैनात हैं। महकमे में इस साल जनवरी महीने से ही उनके तबादले की चर्चा शुरू हो गई थी।

ये भी पढ़ें:- कौशांबी: सड़क किनारे खड़ी स्कॉर्पियो के ऊपर पलटा बालू लदा ट्रक, 8 की मौतये भी पढ़ें:- कौशांबी: सड़क किनारे खड़ी स्कॉर्पियो के ऊपर पलटा बालू लदा ट्रक, 8 की मौत

English summary
UP: Yogi government transfers 43 IPS officers see all ips offiers transfer list
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X