उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

UP के कई जिलों में आज और कल हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज व येलो अलर्ट

UP के कई जिलों में आज और कल हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज व येलो अलर्ट

Google Oneindia News

लखनऊ, 30 जुलाई: पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी और उमस झेल रहे उत्तर प्रदेश के लोगों को थोड़ी राहत मिली है और बारिश की वजह से मौसम सुहाना हो गया है। इस बीच आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र ने उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों के लिए येलो व ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए वज्रपात व भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विज्ञान केंद्र के बुलेटिन के मुताबिक, बारिश का सिलसिला 31 जुलाई तक से एक अगस्त तक रहने के आसार हैं।

Recommended Video

UP के कई जिलों में आज और कल हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज व येलो अलर्ट
up weather: Orange and yellow alert issued in many districts of Uttar Pradesh due to heavy rain

मौसम विभाग के मुताबिक, 30 जुलाई को आगरा, फिरोजाबाद, प्रयागराज, प्रतापगढ़, जालौन, कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया और आसपास के इलाकों में बारिश होने का अनुमान है जबकि हमीरपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, मथुरा, श्रावस्ती, बलरामपुर, महोबा और आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, शनिवार 31 जुलाई को प्रयागराज, चित्रकूट, संत रविदास नगर, वाराणसी, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, गोंडा, पीलीभीत और आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने के आसार हैं जबकि सोनभद्र व चंदौली और आसपास के इलाकों में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश हो सकती है।

ये जिले रहेंगे प्रभावित
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र ने हमीरपुर, महोबाल, जालौन, बलरामपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, झांसी, ललितपुर, प्रयागराज, चित्रकूट, औरैया इन जिलों में येलो व ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए वज्रपात व भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, इन जिलों के लोगों को वज्रपात से सावधान रहने की हिदायत दी गई है।

ये भी पढ़ें:- BJP विधायक सुरेंद्र सिंह की फिर फिसली जुबान, अखिलेश यादव को औरंगजेब तो ममता को बताया लंकिनीये भी पढ़ें:- BJP विधायक सुरेंद्र सिंह की फिर फिसली जुबान, अखिलेश यादव को औरंगजेब तो ममता को बताया लंकिनी

कुंडा में दर्ज की सबसे ज्यादा बारिश
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में सबसे अधिक 24 सेंमी बारिश प्रतापगढ़ के कुण्डा में रिकार्ड की गई। इसके अलावा इटावा में 16, मुरादाबाद के कांठ में 14, मुजफ्फरनगर, चित्रकूट के कर्बी में 13-13, कानपुर नगर, लखनऊ में 12-12, बहराइच के कैसरगंज, सीतापुर के लहरपुर, सीतापुर के ही भटपुरवाघाट में 10-10, प्रयागराज, फतेहपुर, बाराबंकी में नौ-नौ, सोनभद्र के चुर्क, प्रतापगढ़ के लालगंज, उन्नाव, रायबरेली, डलमऊ, अलीगढ़ और फतेहगढ़ में आठ-आठ सेमी बारिश दर्ज की गई। इस बदली और बारिश की वजह से प्रदेश में दिन व रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है। यह सामान्य से कम रहा।

Comments
English summary
up weather: Orange and yellow alert issued in many districts of Uttar Pradesh due to heavy rain
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X