उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

UP-TET-2017 की आंसर-की रद्द, 68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा भी टलेगी- HC

Google Oneindia News

इलाहाबाद। टीचर बनने का ख्वाब संजोए लाखों अभ्यार्थियों के साथ शिक्षामित्रों के भविष्य से जुड़ी यूपी -टीईटी परीक्षा-2017 से विवादों का दौर खत्म ही नहीं हो रहा है। एक बार फिर से टीईटी परीक्षा सवालों के घेरे में आ गई है और परीक्षा में पूछे गए 14 गलत सवालों की वजह से इलाहाबाद हाईकोर्ट ने टीईटी परीक्षा-2017 की आन्सर-की रद्द कर दी है। हाईकोर्ट ने आपत्ति वाले सभी 14 प्रश्नों को हटाकर नई मेरिट लिस्ट बनाने का आदेश दिया है। इस फैसले के बाद तो यह साफ हो गया है कि टीचर भर्ती प्रक्रिया अभी और लंबी खिंचेगी और टीचर बनने के लिए अभ्यार्थियों को थोड़ा और इंतजार करना पडे़गा।

316 याचिकाओं पर फैसला

316 याचिकाओं पर फैसला

15 अक्टूबर 2017 को शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी टीईटी की 17-18 अक्टूबर को आन्सर- की जारी हुई तो 18-23 अक्तूबर को परीक्षार्थियों ने परीक्षा में पूछे गए सवालों में से 14 प्रश्नों पर आपत्ति दर्ज कराई। परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद द्वारा परीक्षार्थियों की आपत्तियां खारिज कर दी गई और 6 नवंबर को नई व फाइनल आन्सर- की जारी की थी। 16 दिसंबर को रिजल्ट घोषित हुआ और मात्र 11.11 फीसद अभ्यार्थी ही पास हुए थे। इसी बीच परीक्षार्थियों ने आपत्ति वाले प्रश्नों के बाबत इलाहाबाद हाईकोर्ट की शरण ली और टीईटी की फाइनल आन्सर- की को चैलेंज किया। कुल 316 अलग -अलग-याचिकाएं दाखिल हुई जिस पर संयुक्त रूप से सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने अपना फैसला सुनाया और आपत्ति वाले 14 प्रश्नों को हटाकर नई मेरिट लिस्ट तैयार करने का आदेश दिया है।

इन 5 बिंदुओं पर हुआ निर्णय

इन 5 बिंदुओं पर हुआ निर्णय

- जिन 14 सवालों पर आपत्ति थी उन्हे डिलीट किए जाएं

- फाइनल करार दी गई उत्तर कुंजी खारिज मानी जाएगी

- नई मेरिट बनाई जाए
- सभी प्रक्रिया एक माह में पूरी करें
- 2018 के लिए होने जा रही सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा 12 मार्च को प्रस्तावित है। इसे टीईटी की प्रक्रिया पूरी होने तक टाला जाए

12 को नहीं हो सकेगी 68,500 टीचर भर्ती परीक्षा

12 को नहीं हो सकेगी 68,500 टीचर भर्ती परीक्षा

68500 पदों पर होने वाली सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा फिलहाल अब 12 मार्च को नहीं हो सकेगी। हाईकोर्ट ने सरकार को टीचर भर्ती की लिखित परीक्षा टालने का आदेश दिया है और अब यह लगभग साफ हो चुका है कि कोर्ट के आदेशानुसार टीईटी प्रक्रिया एक महीने में पूरी कर ली जाएगी। उसके बाद ही 68500 पदों वाली टीचर भर्ती की लिखित परीक्षा का होना संभव होगा। क्योंकि इस भर्ती से विशेष तौर पर शिक्षामित्रों के टीचर पद पर चयन की योजना थी, लेकिन टीईटी सर्टीफिकेट ना होने के कारण अभ्यार्थी इस परीक्षा में नहीं शामिल हो पाएंगे। नई मेरिट लिस्ट बनने पर अब टीईटी पास होने वालों की संख्या में बदलाव होगा। क्योंकि 14 प्रश्नों के हटने के बाद होने वाले मूल्यांकन में अंकों का वितरण रिजल्ट पर प्रभाव डालेगा। वैसे भी याचियों ने खुद को एक दो नंबर से ही मेरिट से बाहर होने का दावा कोर्ट में किया था। ऐसे में नई मेरिट लिस्ट में उनके नाम आने की पूर्ण संभावना है।

शादी घोटाला: सामूहिक विवाह योजना के तहत करा दी शादीशुदा जोड़ों की फिर शादीशादी घोटाला: सामूहिक विवाह योजना के तहत करा दी शादीशुदा जोड़ों की फिर शादी

Comments
English summary
UP TET answer key revoked also 68500 Teacher Recruitment Examination postponed ordered by highcourt
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X