उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

UP: बच्चे की हथेली पर ड्रिल मशीन चलाने वाले अनुदेशक पर कार्रवाई, शिक्षा विभाग ने हटाया

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में स्कूल में बच्चे के साथ संवेदहीनता बरतने वाले अनुदेशक को बीएसए ने हटा दिया है।

Google Oneindia News

Instructor drills student palm: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक स्कूल में नियुक्त अनुदेशक ने बच्चे के साथ संवेदनहीनता की सारी हदें पार कर दीं। 5वीं क्लास का एक बच्चा जब अनुदेशक को 2 की टेबल नहीं सुना सका तो उसका पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। फिर उसने बच्चे के साथ जो बर्ताव किया वो बेहद खौफनाक था। बीएसए ने त्वरित एक्शन लेते हुए अनुदेशक को हटा दिया है।

Teacher drills student palm

यह घटना यूपी के कानपुर जिले की है। जहां प्रेम नगर इलाके के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में एक अनुदेशक की संवेदनहीनता सामने आई। शिक्षक बच्चों से टेबल (पहाड़ा) सुन रहा था। इस दौरान एक बच्चे विबान 2 की टेबल नहीं सुना पाया। जिसके बाद गुस्से में टीचर ने विवान की हथेली पर ड्रिल मशीन चला दी। जिससे वो घायल हो गया। हालांकि बताया जा रहा है कि अनुदेशक के प्रकोप से अन्य बच्चे को बचा लिया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, स्कूल में पुस्तकालय की मरम्मत का कार्य चल रहा है। ऐसे में वहां ड्रिल मशीन रखी हुई थी, जिसे गुस्से में अनुदेशक ने उठा लिया।

MP : अवैध संबंध बनाने से इंकार करने पर महिला को दी मौत, अब आरोपी को मिली सजाMP : अवैध संबंध बनाने से इंकार करने पर महिला को दी मौत, अब आरोपी को मिली सजा

घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे बीएसएस ने त्वरित एक्शन लिया है। कानपुर के सीसामऊ थाना क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय मॉडल प्रेमनगर में नियुक्त अनुदेशक अनुज को हटा दिया गया है। मीडिया एक रिपोर्ट के मुताबिक 5वीं कक्षा के छात्र विबान ने बताया कि उसके शिक्षक अनुज पांडेय ने उसे 2 की तालिका सुनाने को कहा लेकिन वो ऐसा नहीं कर सका। जिसके बाद शिक्षक ने गुस्से में छात्र की हथेली में छेद कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार विबान ने कहा, "टीचर ने मेरे बाएं हाथ में ड्रिल कर दिया। ऐसे में मेरे दोस्त कृष्णा ने समय पर काम किया और बोर्ड से प्लग निकाल दिया। मशीन बंद हो गई लेकिन इसमें मेरी हथेली में घाव हो गया।

Comments
English summary
UP Instructor drills into student palm by machine over failure to recite table of two
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X