उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

परिवार नहीं माना तो पुलिस ने कराया 'कन्यादान' ,एकसाथ दो जिलों में पेश की मिसाल

Google Oneindia News

शाहजहांपुर/गोरखपुर। अक्सर ऐसे मामले सामने आते हैं जिसमें यूपी पुलिस की छवि धूमिल होती दिखाई देती है लेकिन आज प्रदेश के दो जिलों से ऐसा मामला सामने आया है जिसने पुलिस की शानदार छवि प्रस्तुत की है। एक ओर शाहजहांपुर में जहां अलग बिरादरी का होने के चलते शादी ना कर पा रहे प्रेमी जोड़ों की पुलिस ने मदद की वहीं गोरखपुर में भी परिवार से बगावत कर प्रेमी घर के घर आई युवती का पुलिस ने सहमति से विवाह संपन्न कराया। इन दोनों मामलों में खास बात ये रही कि पुलिस ने दोनों परिवारों में आपसी समझौता करा कर दोनों प्रेमी युगलों की
शादी मंदिर में विधि विधान से कराई।

Up police helps marrying two couples in gorakhpur and shahjahanpur

शाहजहांपुर का मामला
पहला मामला शाहजहांपुर के खुटार थाने का है जहां एक गांव बरगदिया निवासी रामाधार की बेटी रिंकी पीलीभीत के रहने वाले मदनलाल के बेटे अरुण से प्रेम करतीा थी। दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे, लेकिन परिवार इस शादी के खिलाफ था क्योंकि दोनों की बिरादरी अलग-अलग थी। दोनों परिवारों ने एक दूसरे की शिकायत थाने मे की तो पुलिस ने दोनों ही परिवार वालों को थाने बुलाया और प्रेमी जोड़ों से बात की जिसमें उन्होंने एक दूसरे के बिना जान देने की बात कही। जिसके बाद एसओ राहुल सिंह ने दोनों को मिलाने की ठान ली। फिर क्या पुलिस ने दोनों के परिवार वालों को समझाया जिसके बाद पुलिस ने थाने में बने मंदिर से ही पंडित को बुलाया और परिवार वालों के आशीर्वाद से दोनों की शादी करा दी।

Up police helps marrying two couples in gorakhpur and shahjahanpur

गोरखपुर का मामला
इस तरह का दूसरा मामला गोरखपुर से सामने आया जहां गगहा थाना परिसर में स्थित मंदिर में मंगलवार को एक प्रेमी युगल की शादी पुलिस ने करवाई जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। क्षेत्र के चवरिया निवासी किसन कि 24 वर्षीय पुत्री रम्भा विगत कुछ समय से कुसमौरा बुजुर्ग निवासी जीतबन्धन के 25 वर्षीय पुत्र रामचंद्र से प्रेम करती थी। रम्भा सोमवार को अपना घर छोड़ कर अपने प्रेमी रामचन्द के घर आ गई। लड़के के पिता ने गगहा पुलिस को सूचित किया उसके बाद लड़की के घर वालों को भी सूचना कर दिया। मंगलवार की सुबह दोनों पक्ष गगहा थाना परिसर मे आपस मे सहमति बना कर प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय की देख रेख मे थाना परिसर में स्थित मंदिर मे विधि विधान से शादी सम्पन्न कराई गई। इस अवसर पर पूर्व बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष रामनयन आजाद,पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र प्रसाद व एसआई मायाराम यादव मौजूद रहे।

<strong>मुलायम जिंदगी भर लोगों को धोखा देते आए, शिवपाल को भी नहीं मिलेगा न्याय -नरेश अग्रवाल</strong>मुलायम जिंदगी भर लोगों को धोखा देते आए, शिवपाल को भी नहीं मिलेगा न्याय -नरेश अग्रवाल

Comments
English summary
Up police helps marrying two couples in gorakhpur and shahjahanpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X