उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा: लाखों रुपए में इस तरह पास कराने की थी डील

Google Oneindia News

लखनऊ। 25 और 26 अक्टूबर को हुई यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा में एक नहीं कई गडबड़ियां सामने आईं हैं। अलग-अलग सेंटर्स से मुन्नाभाई गिरफ्तार किए गए तो कई जगहों से ठेके पर परीक्षा देने के मामले भी सामने आए। पुलिस की पकड़ में आए आरोपियों ने कबूला कि इस परीक्षा में नकल कराने के लिए बकायदा ठेका लिया गया था। दिल्ली बेस्ड इस गैंग ने अलग-अलग जिलों में अपने गुर्गों की मदद से पेपर को लीक कराने से लेकर सॉल्वर तक के इंतजाम किए थे। पुलिस ने इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इलाहाबाद में मुन्नाभाई गिरफ्तार

इलाहाबाद में मुन्नाभाई गिरफ्तार

शुक्रवार को इलाहाबाद में आयोजित परीक्षा में पुलिस की टीम ने एक मुन्नाभाई(नकलची) को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी कीडगंज स्थित परीक्षा केंद्र पर की गई। प्रतापगढ़ का रहने वाला संदीप अपने भाई लवकुश के जगह परीक्षा दे रहा था। पुलिस को जानकारी मिलते ही दोनों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ कीडगंज थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। एसटीएफ को इस बात की सूचना मिली है कि परीक्षा में नकल करवाने के लिए लाखों रुपए का ठेका लिया गया है। इसलिए एसटीएफ की टीम लॉज, व कई सेंटरों पर छापेमारी कर सॉल्वरों के मंसूबे को नाकाम करने में लगी है। सीओ एसटीएफ नवेन्दु सिंह के मुताबिक, जालसाजों ने कई अभ्यर्थियों से डेढ़-डेढ़ लाख रुपये में सौदा तय किया है। अब जालसाज मोबाइल बंद किए हुए हैं। उनकी लोकेशन ट्रेस कर छापेमारी की जा रही है।

उत्तर पुस्तिका लेकर भागे अभ्यर्थी

उत्तर पुस्तिका लेकर भागे अभ्यर्थी

सहारनपुर के एक केंद्र में शुक्रवार को तीन परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका लेकर फरार हो गए। परीक्षा नोडलअधिकारी व एसपी देहात ने बताया कि, रसूलपुर स्थित देवभूमि कॉलेज से तीन परीक्षार्थी दूसरी पाली में आयोजित परीक्षा से अपनी कॉपी लेकर फरार हो गए। प्रधानचार्य ने तीनों आरोपी ललित, अक्षय, मो.दानिश के खिलाफ थाना बड़ौत में तहरीर दी है। आगरा में एसटीएफ की टीम ने एक गिरोह को गिरफ्तार किया। इसमे बीएल महाविद्यालय के प्रबंधक भी शामिल थे। इन सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पेपर लीक करने का जाल बिछाया

पेपर लीक करने का जाल बिछाया

एसटीएफ की टीम द्वारा पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि चंद्रवीर नाम के युवक का बीए महाविद्यालय में सेंटर था। इस परीक्षा में सफल होने के लिए पेपर लीक करने का जाल बिछाया गया था। इस केंद्र से जब पेपर मिलता तो इस पेपर को व्हाट्सऐप पर भेजा जाता। पेपर लीक कराने के लिए राजू और मोनू नाम के शख्स की ड्यूटी कॉलेज के निरीक्षक कक्ष में लगवाई गई थी। मोनू ने शाम 4.30 के लगभग प्रश्नपत्र की तस्वीर खींचकर कोचिंग संचालक के नंबर पर व्हाट्सऐप किया। कुछ हो पाता इससे पहले ही एसटीएफ की टीम को इस बात की भनक लग गई और छापा मारकर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने लगभग 6 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया इस कारण पेपर लीक होने से बच गया।

22 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा से किया किनारा

22 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा से किया किनारा

सिपाही भर्ती परीक्षा में कुल 22 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने भाग नहीं लिया। सॉल्वरों के लगातार पकड़े जाने के बाद यूपी के सभी जिलों के 481 केंद्रों पर पहरा और कड़ा कर दिया गया। डीजीपी ओपी सिंह ने परीक्षा केंद्रों को दौरा किया। एडीजी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड दीपेश जुनेजा ने बताया कि दोनों दिन तीन पालियों की परीक्षा में 22 प्रतिशत अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। एसएसपी एसटीएफ अभिषेक सिंह ने बताया कि आरोपितों से लंबी पूछताछ के आधार पर कुछ संदिग्धों की तलाश की जा रही है।

व्हाट्सऐप पर किया था लीक

व्हाट्सऐप पर किया था लीक

आगरा में गुरुवार को सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में खंदौल स्थित एक कॉलेज संचालक द्वारा परीक्षा खत्म होने के आधे घंटे पहले ही व्हाट्सऐप पर प्रश्न पत्र पांच लोगों को भेज दिया गया। परीक्षा पर एसटीएफ की नजर बनी हुई थी। एसटीएफ टीम की नजर पहले से ही आगरा परीक्षा केंद्र पर थी। व्हाट्सऐप पर प्रश्नपत्र लीक करने के जुर्म में एसटीएफ ने कॉलेज संचालक समेत पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है।

ये भी पढ़ें:-यूपी पुलिस की खुलेआम गुंडागर्दी, नेता से की 5 लाख की डिमांड, देखें वीडियोये भी पढ़ें:-यूपी पुलिस की खुलेआम गुंडागर्दी, नेता से की 5 लाख की डिमांड, देखें वीडियो

Comments
English summary
up police cheating and solver gang arrest in many district lucknow
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X