उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अपनी हसीन अदाओं से जवान लड़कों फंसाती थी भाभी फिर देवर करता था ऐसा काम

Google Oneindia News

सहारनपुर। जनपद की बेहट कोतवाली पुलिस ने खिड़का भटकव्वा गांव में एक घर पर छापा मारकर लाखों रुपये की कीमत की स्मैक व कोकिन, तोल यंत्र, दो मोबाइल फोन, खाली पैकेट, एक पासपोर्ट एवं 3.50 लाख रुपये का कैश बरामद किया गया है। इस संबंध में एक महिला मौके से गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य आरोपी और उसकी पत्नी फरार हो गए। पुलिस गिरफ्तार की गई महिला से पूछताछ कर रही। पुलिस ने पकड़ी महिला समेत फरार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बताया जाता है कि यह महिला अपनी अदाओं से युवाओं को अपने जाल में फंसाकर उन्हें नशे का आदी बनाती थी। जब युवक पूरी तरह से महिला की गिरफ्त में आ जाते तो युवाओं को नशीला पदार्थ देने की एवज में भारी भरकम रकम वूसली थी।

up police caught woman who traps young boys and get them addicted to drugs

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक छोटे सिंह ने बताया कि सोमवार की दोपहर बाद सूचना मिली, कि खिड़का भटकव्वा गांव में इस्लाम कुरैशी नशे का कारोबार करता है। सीओ की अगुवाई में उनके साथ उपनिरीक्षक जितेंद्र भाटी व उपनिरीक्षक अमरपाल, कांस्टेबल राजेंद्र, महिला कांस्टेबल रेशू तोमर आदि पुलिसकर्मियों की टीम ने तुरंत खिड़का भटकव्वा पहुंचकर इस्लाम के मकान पर छापा मारा, तो पुलिस को देख कर इस्लाम और उसकी पत्नी सायरा मौके से फरार हो गए। मकान के अंदर उसकी भाभी आसमां पत्नी कुर्बान मिली।

पुलिस ने कमरे की तलाशी ली, तो अलमारी के अंदर से 50 ग्राम स्मैक, 10 ग्राम कोकिन, नशीले पदार्थों को तोलने का इलेक्ट्रॉनिक यंत्र, दो मोबाइल फोन, इस्लाम का पासपोर्ट, खाली प्लास्टिक के पैकेट एवं 3 लाख 50 हजार 300 रुपये का कैश बरामद हुआ। आसमा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि बरामद नशीले पदार्थों की कीमत करीब 2 लाख 25 हजार रुपये। गिरफ्तार आसमां समेत फरार इस्लाम और उसकी पत्नी सायरा के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि गिरफ्तार की गई आसमां से पूछताछ की जा रही है, कि इस्लाम नशे का कारोबार किन-किन लोगों के माध्यम से करता है।

<strong>पंचायत का तुगलकी फरमान, गांववालों के सामने दो युवकों पर बरसाए गए कोड़े</strong>पंचायत का तुगलकी फरमान, गांववालों के सामने दो युवकों पर बरसाए गए कोड़े

Comments
English summary
up police caught woman who traps young boys and get them addicted to drugs
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X