उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पुलिस ने अरेस्ट किया अब उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता का चाचा, ये बताईं वजहें

Google Oneindia News

उन्नाव। उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले में कई वारदातों में आरोपी रहा महेश सिंह पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस ने उसे दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर से अरेस्ट किया है। महेश पर उन्नाव के विभिन्न थानों में 12 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे थे, जो 1996 से 2002 के बीच दर्ज कराए गए। इन अपराधों से अलग महेश का नाम उन्नाव के चर्चित दुष्कर्म कांड में भी आया था, जब उसकी भतीजी ने भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर दुष्कर्म के आरोप लगाए थे।

uttar pradesh police, उन्नाव कांड, भाजपा, उन्नाव, उत्तर प्रदेश, उन्नाव, दिल्ली, हरियाणा, भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर, नाबालिग युवती, भाजपा विधायक, कुलदीप सिंह सेंगर, योगी आदित्यनाथ, crime, Unnao Kand, BJP, Unnao, Uttar Pradesh, Unnao, Delhi, Haryana, BJP MLA Kuldeep Singh Sengar, BJP MLA, Kuldeep Singh Sanger, Yogi Adityanath

13 मामलों में आरोपी है महेश
पुलिस क्षेत्राधिकारी सफीपुर के मुताबिक, आरोपी महेश पर ट्रेन से डकैती जैसे केस दर्ज थे। फास्ट ट्रेक कोर्ट के आदेश मिलने के बाद अब उसे अरेस्ट किया गया है। इस संबंध में सदर कोतवाली क्षेत्र के बंधुहार निवासी कृष्ण पाल सिंह पुत्र स्व. इन्द्रजीत सिंह ने विगत 1 नवंबर को अपर सत्र न्यायधीश, फास्ट ट्रेक कोर्ट में अपील की थी। महेश की गिरफ्तारी के लिये यह अपील सुनवाई के लिए पहुंची। सुनवाई पूरी करने के बाद अपर सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रेक कोर्ट ने उपनिरीक्षक को विगत 29 अक्टूबर 2004 के अनुपालन का आदेश दिया। यह आदेश विगत 14 नवंबर को दिया गया था। फिर फास्ट ट्रेक कोर्ट के आदेश आए और अंतत: महेश पकड़ लिया गया।

uttar pradesh police, उन्नाव कांड, भाजपा, उन्नाव, उत्तर प्रदेश, उन्नाव, दिल्ली, हरियाणा, भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर, नाबालिग युवती, भाजपा विधायक, कुलदीप सिंह सेंगर, योगी आदित्यनाथ, crime, Unnao Kand, BJP, Unnao, Uttar Pradesh, Unnao, Delhi, Haryana, BJP MLA Kuldeep Singh Sengar, BJP MLA, Kuldeep Singh Sanger, Yogi Adityanath

महेश पर सदर कोतवाली, माखी और रेलवे में अभियोग पंजीकृत हैं। कुल 13 मुकदमों में से 9 मुकदमे माखी थाना, 3 कोतवाली में और 1 जीआरपी में है। जीआरपी में पंजीकृत अभियोग आईपीसी की धारा 394 भाग 411 में पंजीकृत है। जबकि कोतवाली और माखी थाना में 302 307 गैंगस्टर 147 /148/ 149 / 500/ 504 /506 /501 /348/ 363/ 66 आईटी एक्ट आदि आईपीसी की धाराएं शामिल है। इन मुकदमों में 10 अभियोग 1996 से 2002 के बीच के हैं। जबकि 2017 में तीन मुकदमा पंजीकृत हुए।

crime, Unnao Kand, BJP, Unnao, Uttar Pradesh, Unnao, Delhi, Haryana, BJP MLA Kuldeep Singh Sengar, BJP MLA, Kuldeep Singh Sanger, Yogi Adityanath

उन्नाव रेप कांड और उससे जुड़ा महेश का नाम
एक नाबालिग युवती एवं उसके परिजनों ने भाजपा विधायक विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। आरोप लगने के बाद विधायक पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के बाहर खुदकुशी की कोशिश की। पीड़िता ने कहा था कि सेंगर ने पिछले साल जून में उसे हवस का शिकार बनाया और फिर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकियां दीं। पीड़िता के पिता ने ज्यादा विरोध किया तो पुलिस हिरासत में उसकी मौत हो गई थी। जिसके बाद चौतरफा दबाव होने पर विधायक की गिरफ्तारी हुई। वहीं, पीड़िता के पिता की पुलिस हिरासत में मौत के बाद थाना प्रभारी समेत 6 पुलिसवालों को सस्पेंड किया गया था और पिटाई मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया।

वायरल हुआ था वीडियो
कुलदीप सिंह सेंगर उन्‍नाव जिले की बांगरमऊ सीट से विधायक है। उसकी गिरफ्तारी से पहले
रेप पीड़िता के पिता का एक वीडियो पुलिस थाने से वायरल हुआ था। जिसमें मेडिकल जांच की आड़ में पीड़िता के पिता का मखौल उड़ाया जा रहा था। जबकि, विधायक सेंगर का भाई वहीं बैठा हंस रहा था। इस केस में उसी पीड़िता का चाचा महेश सिंह उन्नाव में शातिर अपराधी रहा है।

Comments
English summary
UP Police arrested the uncle of the unnao victim, Accused in 13 crime cases
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X