उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी पंचायत चुनाव में सी प्लान एप से होगी निगरानी, कानून-व्यवस्था बनाए रखने में नागरिकों की मदद लेगी पुलिस

Google Oneindia News

लखनऊ। पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान आजमाया जा चुका सी प्लान एप को उत्तर प्रदेश पुलिस इस बार के पंचायत चुनाव में फिर इस्तेमाल करेगी। चुनाव के दौरान क्षेत्र में हो रही गैरकानूनी और अफवाह या उपद्रव फैलाने वाली गतिविधियों की निगरानी के लिए पुलिस इलाके के नागरिकों की मदद लेगी। इस एप के जरिए हर क्षेत्र के कुछ लोग पुलिस से जुड़ते हैं। वे नागरिक क्षेत्र में हो रही किसी भी अप्रिय घटना के बारे में इस एप के माध्यम से पुलिस को तुरंत सूचित करते हैं। लोकसभा चुनाव में यह एप कानून व्यवस्था बनाए रखने में यूपी पुलिस की मददगार बना था।

UP panchayat election C Plan app to maintain law and order

सी प्लान एप को प्रभावी तरीके से इस्तेमाल में लाने की जुगत में उत्तर प्रदेश की पुलिस लगी है ताकि किसी भी अफवाह को फैलने या असामाजिक तत्वों की किसी भी गतिविधि को तुरंत रोका जा सके। सी प्लान एप के जरिए नागरिक और पुलिस एक दूसरे का सहयोग करते हैं। क्षेत्र की कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस एप के जरिए पुलिस नागरिकों की मदद लेती है तो दूसरी तरफ नागरिक भी शांति कायम रखने में सहभागी बनते हैं। सी प्लान एप कई मायनों में पुलिसिंग करने में मददगार है।

इस एप से जुड़े नागरिक, क्षेत्र में होने वाली असामाजिक गतिविधियों के बारे में पुलिस को सूचित करते हैं। पुलिस उस पर एक्शन लेती है। अगर क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना हो जाती है तो इस एप से जुड़े नागरिकों की मदद से पुलिस सच्चाई पता करने की कोशिश करती है। एप के जरिए दूर-दराज के गांव-कस्बों से सीधे संवाद बनाए रखने में पुलिस को मदद मिलती है। इस बारे में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस बार के पंचायत चुनाव में हर गांव के दस लोगों को इस एप से जोड़ा जाएगा जो वहां हो रही घटनाओं का अपडेट लगातार देते रहेंगे।

सी प्लान एप को लखनऊ से संचालित किया जाता है। डीजीपी का कंट्रोल रूम और यूपी डायल 112 का कंट्रोल रूम भी इससे जुड़ा है। पंचायत चुनाव को देखते हुए इस एप को अपडेट करने का काम चल रहा है। इस बार कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने हर थाने के वाट्सएप ग्रुप बनाए हैं जिनसे भी लोगों को जोड़ा जा रहा है।

प्रतापगढ़: पंचायत चुनाव से पहले प्रधान के भाई की हत्‍या, बंधे मिले हाथ-पैरप्रतापगढ़: पंचायत चुनाव से पहले प्रधान के भाई की हत्‍या, बंधे मिले हाथ-पैर

Comments
English summary
UP panchayat election C Plan app to maintain law and order
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X