उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

योगी के मंत्री ने दलित के घर खाया हलवाई के हाथ का बना खाना, मंगाया मिनरल वाटर

Google Oneindia News

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश में बीजेपी के रात्रि प्रवास के दौरान दलितों को मनाने की कोशिश उन्हीं पर उलटी पड़ रही है। अलीगढ़ के खैर गांव में यूपी सरकार के गन्ना विकास व जिला प्रभारी मंत्री सुरेश राणा के रात्रि प्रवास के दौरान दिलत परिवार के साथ खाना खाना था। लेकिन वहां उन्होंने हलवाइयों द्वारा बना पालक पनीर, मखनी दाल, छोला, बेहतरीन रायता, तंदूर, कॉफी, रसगुल्ला और मिनरल वाटर लुफ्त उठाया। जिसके बाद सुरेश राणा की काफी आलोचना हो रही है।

up minister suresh rana visits dalits house

जिला प्रशासन ने राज्यमंत्री सुरेश राणा के लिए सामुदायिक केंद्र को होटल बना दिया। गांव में मंत्री को सभी होटल की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। प्रशासनिक अधिकारी राज्यमंत्री को सुविधा उपलब्ध करने में व्यस्त दिखाई दिए। वहीं ग्रामीण अपनी शिकायत के लिए इंतजार करते रहे। जहां एक और देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश के गांव गांव में जाकर अपने मंत्री सांसद और विधायक को रात्रि प्रवास कर जनता का भरोसा जीतने की एक कोशिश कर रहे हैं। वहीं, उनके मंत्री सांसद और विधायक अपने वीवीआईपी कल्चर को शायद ही छोड़ पा रहे हैं।

up minister suresh rana visits dalits house

अलीगढ़ की तहसील खैर इलाके के गांव लोहागढ़ में आयुष्मान भारत दिवस के अवसर पर राज्य मंत्री सुरेश राणा का रात्रि प्रवास के बाद लोगों से रूबरू हुए। बता दें कि गन्ना विकास व जिला प्रभारी मंत्री सुरेश राणा को दलित रजनीश के घर रात्रि प्रवास करना था। रजनीश ने बताया कि मंत्री के आने के बारे में उन्हें नहीं पता था और सब कुछ पहले से तय था। उन्होंने बताया है कि उनसे बैठने के लिए कहा गया और बाहर से खाना मिनरल वॉटर की बोतलें मंगाई गईं। उन्होंने बताया कि सब कुछ केवल औपचारिकता थी और यह दिखाए जाने की कोशिश थी कि मंत्री एक दलित के घर गए हैं।

Comments
English summary
up minister suresh rana visits dalits house
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X