उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी चौपट कर देंगे ये लेखपाल, अठन्नी का बना दिया आय प्रमाण पत्र

लेखपाल ने जांच में 15 रुपए मासिक और 180 रुपए सालाना मतलब 1 दिन की आमदनी अठन्नी दिखाते हुए, ऐसी रिपोर्ट लगाई की आय प्रमाण पत्र देखने वाले चकरा गए।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

रायबरेली। अपने कारनामों के चलते चर्चा में रहने वाले रायबरेली के डलमऊ तहसील के लेखपालों का नया कारनामा सामने आया है। एक आय प्रमाण पत्र जारी करने के लिए लेखपाल ने अपनी रिपोर्ट में सारे नियम कानून ताक पर रख दिए। लेखपाल ही नहीं जिम्मेदार अधिकारियों ने भी उसी रिपोर्ट पर हस्ताक्षर करके ये साबित कर दिया कि तहसील स्तर पर होने वाले किसी भी काम में अगर लेखपाल चाहे तो जिम्मेदार अधिकारी से उसका ही इस्तीफा लिख कर हस्ताक्षर करवा सकता है। साहब को उसको देखने की फुर्सत नहीं है क्योंकि अगर अगर साहब को उसको देखने की फुर्सत होती तो आय प्रमाण पत्र प्रतिदिन अठन्नी की कमाई ना दर्शाता।

अठन्नी का बना दिया आय प्रमाण पत्र

अठन्नी का बना दिया आय प्रमाण पत्र

अब पूरे मामले पर कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं, डलमऊ तहसील क्षेत्र के हींगामऊ के रहने वाले जागेलाल ने तहसील में आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया था। जिसमें जांच के बाद क्षेत्रीय लेखपाल की रिपोर्ट लगनी थी मगर क्षेत्रीय लेखपाल ने जांच में 15 रुपए मासिक और 180 रुपए सालाना मतलब 1 दिन की आमदनी अठन्नी दिखाते हुए, ऐसी रिपोर्ट लगाई की आय प्रमाण पत्र देखने वाले चकरा गए।

और नहीं तो तहसीलदार ने भी कर दिए हस्ताक्षर

और नहीं तो तहसीलदार ने भी कर दिए हस्ताक्षर

इतना ही नहीं आय प्रमाण पत्र की रिपोर्ट के बाद तहसीलदार महोदय ने हस्ताक्षर करके प्रमाणपत्र भी जारी कर दिया। आय प्रमाण पत्र में हल्का लेखपाल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जागेलाल की आय का स्रोत मजदूरी है जबकि जागेलाल के नाम राजस्व अभिलेखों में जमीन ही दर्ज है, जिससे की स्पष्ट होता है कि डलमऊ तहसील में आय प्रमाण पत्र बनाने में कोई जांच-पड़ताल नहीं की जाती है और जिम्मेदार अधिकारी बिना देखे उस पर हस्ताक्षर कर लेखपाल को पूरी मनमानी से काम करने की खुली छूट दे देते हैं।

आइडी किसी की रिपोर्ट लगाता है कोई और

आइडी किसी की रिपोर्ट लगाता है कोई और

आय प्रमाण पत्र में लेखपाल ने आय का स्त्रोत मजदूरी माना है जबकि आवेदक के नाम राजस्व अभिलेखों में जमीन भी दर्ज है। मामले पर तहसीलदार ज्ञानचन्द्र गुप्ता ने बताया की तकनीकी त्रुटि के कारण ऐसा हुआ है, आय प्रमाण पत्र को निरस्त कर सुधार करने के निर्देश दिए गए हैं। आय प्रमाण पत्र में 180 रुपए सालाना की रिपोर्ट लेखपाल ने जिस कंप्यूटर से बनाई थी वो हैंग हो गाया था। लेकिन अगर 180 रुपए सालाना आय प्रमाण पत्र जारी हुआ है तो उसे तत्काल निरस्त कराया जाएगा। ऐसा किसकी लापरवाही से हुआ इसकी जांच भी कराई जाएगी। जांच में जो भी दोषी मिलेगा उस पर कार्रवाई होगी।

<strong>Read more: पर्व पर दहलाने की तैयारी! शामली में कई बोरियां विस्फोटक बरामद</strong>Read more: पर्व पर दहलाने की तैयारी! शामली में कई बोरियां विस्फोटक बरामद

Comments
English summary
UP Lekhpal work embarrassed in Raebareli
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X