उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

UP: योगी सरकार ने किए 28 IAS और 8 PCS के तबादले, देखिये पूरी सूची कौन कहां गया

Google Oneindia News

इलाहाबाद। योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बड़े पैमाने पर आईएएस और पीसीएस अफसरों का तबादला किया है। इस बार एक साथ 28 आईएएस और 8 पीसीएस अफसरों का ट्रांसफर हुआ है। जिसमें इलाहाबाद के अपर नगर आयुक्त ऋतु सुहास समेत झांसी और चित्रकूट के मंडलायुक्त भी शामिल हैं। किस अधिकारी को कहां से हटाकर कहां भेजा गया हमारी इस खबर में पूरी डिटेल देखिए।

up government transfered 28 IAS and 8 PCS

ट्रांसफर सूची आईएएस अधिकारी

1. आईएएस अलका टंडन भटनागर
विशेष सचिव - कृषि उत्पादन शाखा से निदेशक महिला कल्याण ।

2. आईएएस संध्या तिवारी -
विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग से सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग

3. आईएएस नरेंद्र कुमार सिंह-
अपर निबंधक सहकारी समितियां से निबंधक सहकारी समितियां बनाए गए हैं।

4.आईएएस चंद्र पाल सिंह-
विशेष सचिव समाज कल्याण विभाग से सचिव समाज कल्याण विभाग बनाए गए हैं।

5. आईएएस संजय कुमार-
विशेष सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त से सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त बनाए गए हैं।

6.आईएएस अजय कुमार शुक्ल-
मंडलायुक्त चित्रकूट से सचिव वित्त विभाग बनाए गए हैं।

7. आईएएस चंद्र प्रकाश त्रिपाठी-
विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन विकास से सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन व परती भूमि विकास बनाए गए हैं।

8. आईएएस रमेश मिश्र-
स्टाफ आफिसर मुख्य सचिव से सचिव उच्च शिक्षा विभाग बनाए गए हैं।

9. आईएएस शारदा सिंह-
विशेष सचिव आयुष विभाग से सचिव पंचायती राज विभाग बनाए गए हैं।

10. आईएएस जय प्रकाश सगर-
विशेष सचिव पंचायती राज विभाग से सचिव महिला कल्याण विभाग बनाए गए हैं।

11. आईएएस अमित गुप्ता-
मंडलायुक्त झांसी से अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक विद्युत उत्पादन बनाए गए हैं।

12. आईएएस मनीषा त्रिघाटिया-
विशेष सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास से सचिव बेसिक शिक्षा बनाए गए हैं।

13. आईएएस कुमुद लता श्रीवास्तव -
विशेष सचिव वित्त - मंडलायुक्त झांसी बनी।

14. आईएएस हृदय शंकर तिवारी -
विशेष सचिव खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग से सचिव खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग बने।

15.आईएएस सीता राम यादव -
अपर महानिरीक्षक स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन से महानिरीक्षक स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन बनाये गये।

16. आईएएस आनंद कुमार सिंह -
विशेष सचिव, राजस्व विभाग से सदस्य (न्यायिक) राजस्व परिषद बने।

17. आईएएस सत्येंद्र सिंह -
विशेष सचिव राष्ट्रीय एकीकरण विभाग से सचिव राष्ट्रीय एकीकरण विभाग बनाये गये।

18. आईएएस मुकेश कुमार मेश्रम -
अपर आयुक्त वाणिज्य कर से सचिव आयुष विभाग बनाये गये।

19. आईएएस कामिनी चौहान रतन -
महानिरीक्षक स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन से आयुक्त वाणिज्य कर बनी।

20.आईएएस सुधेश कुमार ओझा-
मुख्य कार्यपालक अधिकारी उप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण से अब उक्त पद के साथ सचिव ग्राम्य विकास व ग्रामीण आवास आयुक्त बनाये गये।

21.आईएएस ओम प्रकाश वर्मा -
विशेष सचिव गृह विभाग से अब सचिव गृह विभाग बने।

22. आईएएस रवींद्र मधुकर गोडबोले -
सचिव गाजियाबाद विकास प्राधिकरण -से अब अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा बनाये गये।

23. आईएएस प्रांजल यादव -
विशेष सचिव स्टांप एवं पंजीयन विभाग से निदेशक कौशल विकास मिशन बने।

24. आईएएस श्रीश चंद्र वर्मा -
विशेष सचिव ग्राम्य विकास विभाग से अपर श्रमायुक्त, कानपुर बने।

25. आईएएसभावना श्रीवास्तव
-विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग से उपाध्यक्ष अलीगढ़ विकास प्राधिकरण बनायी गयी ।

26. आईएएस दीप चंद्र -
कुलसचिव चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ से अपर महानिरीक्षक स्टाम्प एवं निबंधन विभाग बनाये गये।

27.आईएएस राम यज्ञ मिश्र -
सीडीओ सुल्तानपुर से अब अपर खाद्य आयुक्त, लखनऊ बने।

28. आईएएस कृष्ण कुमार गुप्त -
सीडीओ कुशीनगर - से अब अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा का पद संभालेंगे।

पीसीएस अधिकारियों के तबादले

1. पीसीएस राम नेवास -
विशेष सचिव नगर विकास से विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग बन गये हैं।

2. पीसीएसज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव -
एडीएम (न्यायिक) उन्नाव से हटाईर कुल सचिव चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ भेजे गये।

3. पीसीएस राधेश्याम -
अपर आयुक्त लखनऊ से हटाकर सीडीओ सुलतानपुर बनाये गये।

4.पीसीएस देव कृष्ण तिवारी -
अपर आयुक्त वाराणसी से अब सीडीओ कुशीनगर बने।

5. पीसीएसऋतु सुहास -
अपर नगर आयुक्त इलाहाबाद के पद से ट्रांसफर होकर अपर नगर आयुक्त आगरा के पद पर भेजे गये।

6. पीसीएस विनोद कुमार गौड़ -
एडीएम (न्यायिक) पीलीभीत से एडीएम प्रशासन, बिजनौर बने।

7. पीसीएस मदन सिंह गारब्याल -
एडीएम प्रशासन, बिजनौर से एडीएम (भू/अ) गाजियाबाद बने।

8. पीसीएस पुनीत शुक्ला -
उप संचालक चकबंदी मुख्यालय लखनऊ से अब उप भूमि व्यवस्था आयुक्त, राजस्व परिषद, लखनऊ की जिम्मेदारी संभालेंगे।

<strong>ये भी पढ़ें- यूपी बोर्ड 2018: प्रदेश की आठ जेलों में होगी परीक्षा, 249 कैदी होंगे शामिल</strong>ये भी पढ़ें- यूपी बोर्ड 2018: प्रदेश की आठ जेलों में होगी परीक्षा, 249 कैदी होंगे शामिल

Comments
English summary
up government transferred 28 IAS and 8 PCS
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X