यूपी में तीसरे चरण के लिए आज थम जाएगा चुनाव प्रचार, 20 फरवरी को जनता तय करेगी प्रत्याशियों की किस्मत
लखनऊ, 18 फरवरी: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 7 चरणों में हो रहे हैं। पहले दो चरणों का मतदान समाप्त हो चुका है और तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होगा। तीसरे चरण के लिए आज (18 फरवरी) शाम 5:00 बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा। आपको बता दें कि तीसरे चरण के लिए 16 जिलों की 59 सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होगा और जनता अपने मताधिकार का प्रयोग कर तय करेगी प्रत्याशियों की किस्मत।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि तीसरे चरण में हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर महोबा जिलों की 59 सीटों पर मतदान होगा। बताया कि 18 फरवरी की शाम तीसरे चरण के लिए प्रचार थमने के साथ इन 16 जिलों से जुड़ी अन्य जिलों व राज्यों की सीमाएं सील कर दी जाएंगी और सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी जाएगी। साथ ही, इन सभी 16 जिलों में शराब, बीयर व भांग की सभी लाइसेंसी दुकानें बंद करवा दी जाएंगी। यह दुकानें सोमवार 21 मार्च को मतदान सम्पन्न होने के बाद ही खुलेंगी।
16 जिलों की 59 सीटों पर सभी राजनीतिक दलों के बड़े नेताओं व स्टार प्रचारकों ने अपने-अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए ताबड़तोड़ सभाएं कीं। लेकिन तीसरे चरण का चुनाव दोनों ही प्रमुख दलों भाजपा व सपा के लिए काफी अहम माना जा रहा है। इस चरण में कई जिले ऐसे हैं जो कभी समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता था, लेकिन पिछले चुनाव में भाजपा ने यहां जबरदस्त सेंधमारी की थी और 59 में से 49 सीटें जीतीं थीं। सपा-कांग्रेस गठबंधन को 9 सीट मिली थी। सपा के लिए चुनौती अपने गढ़ को दोबारा पाने की है वहीं भाजपा के लिए चुनौती अपना पिछला रिकार्ड दोहराने की है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने जिला निर्वाचन अधिकारियों से कहा है कि जिन जिलों में चुनाव होना है, वहां बूथों पर सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। फिलहाल मतदान के लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। गौरतलब है कि राज्य में अभी तक चुनाव शांति के साथ संपन्न हुए हैं।