UP Election Results 2022: आजमगढ़ में सपा ने किया क्लीन स्वीप, सभी 10 सीटों पर जमाया कब्जा
नई दिल्ली,10 मार्च: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में बीजेपी को बंपर जीत मिली है। लेकिन पूर्वांचल के आज़मगढ़ जिले में समाजवादी पार्टी ने क्लीन स्वीप किया है। अखिलेश यादव का संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी सभी 10 सीटों पर जीत हासिल करने में सफल रही। वर्ष 2017 में आजमगढ़ को नौ सीटों से ही संतोष करना पड़ा था क्योंकि एक सीट बीजेपी के खाते में गई थी। तब फूलपुर पवई सीट पर बाहुबली रमाकांत यादव के बेटे अरुणकांत यादव का जीत मिली थी।

आज़मगढ़ सीट पर समाजवादी पार्टी के दुर्गा प्रसाद यादव ने बीजेपी के अखिलेश मिश्रा उर्फ गुड्डू को करारी शिकस्त दी।
निज़ामाबाद
निज़ामाबाद सीट पर समाजवादी पार्टी के आलमबदी आजमी, बीजेपी के मनोज यादव को करारी शिकस्त दी।
मुबारकपुर
मुबारकपुर सीट पर समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने बीजेपी के अरविंद जायसवाल को करारी शिकस्त दी।
मेहनगर
मेहनगर सीट पर बीजेपी के मंजू सरोज को समाजवादी पार्टी की पूजा सरोज ने करारी शिकस्त दी।
फूलपुर पवई
फूलपुर सीट पर समाजवादी पार्टी के रमाकांत यादव ने बीजेपी के राम सूरत राजभर को करारी शिकस्त दी।
लालगंज
लालगंज सीट पर समाजवादी पार्टी के बेचई सरोज ने बीजेपी की नीलम सोनकर को करारी शिकस्त दी।
दीदारगंज
दीदारगंज सीट पर समाजवादी पार्टी के कमलाकांत राजभर ने बीजेपी के कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा को करारी शिकस्त दी।
सगड़ी
सगड़ी सीट पर समाजवादी पार्टी के हृदय नारायण सिंह पटेल ने बीजेपी की बंदना सिंह को करारी शिकस्त दी।
गोपालपुर
गोपालपुर सीट पर समाजवादी पार्टी के नफीस अहमद ने बीजेपी के सतेन्द्र राय को को करारी शिकस्त दी।