उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

UP Election Result: नोएडा में पंकज सिंह ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, बनाया रिकॉर्ड

Google Oneindia News

नोएडा, 10 मार्च। उत्तर प्रदेश की नोएडा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। पंकज सिंह ने देश में किसी भी विधानसभा चुनाव में अब तक की सबसे बड़ी जीत हासिल की है। बीजेपी नेता ने अपने निकटदम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुनील चौधरी को 1 लाख 81 हजार वोटों से शिकस्त दी है।

Pankaj Singh

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के मुताबिक पंकज सिंह को 2,44,319 वोट मिले थे जबकि सपा के सुनील चौधरी को 62806 वोट हासिल हुए हैं। इस तरह पंकज सिंह का जीत का अंतर 1,81,513 वोटों का है। यह देश में किसी भी विधानसभा में जीत का अब तक का सबसे बड़ा अंतर है।

आपका बता दें कि इसके पहले विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल करने का रिकॉर्ड महाराष्ट्र के अजित पवार के पास था। अजित पवार ने 1.65 हजार वोटों से जीत हासिल कर ये रिकॉर्ड बनाया था।

अगर यूपी की बात करें तो सबसे ज्यादा वोट से जीतने का रिकॉर्ड सुनील शर्मा के नाम था जो बीजेपी के टिकट पर पिछली बार साहिबाबाद सीट से डेढ़ लाख वोटों के अंतर से जीते थे।

Recommended Video

UP Election Result: BJP से SP में गए Swami Prasad Maurya भी चुनाव हारे | वनइंडिया हिंदी

अन्य प्रत्याशियों को कितने वोट?
नोएडा सीट पर अन्य प्रत्याशियों की बात करें तो बसपा के कृपा राम शर्मा 16292 वोट पाकर यहां से तीसरे स्थान पर रहे थे। कांग्रेस ने यहां से पंखुड़ी पाठक को उतारा था जिन्हें 13,494 वोट मिले थे और वे चौथे स्थान पर रहीं। आम आदमी पार्टी के पंकज अवाना ने 6551 वोट हासिल किए जबकि 2463 लोगों ने नोटा का बटन दबाया।

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी की एक बार फिर से पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी हुई है। बीजेपी ने अकेले 250 से अधिक सीटें जीतकर इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ 1985 के बाद ऐसे पहले सीएम बनने जा रहे हैं जिसने चुनाव के बाद लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे।

Uttar Pradesh Result: नोएडा जाकर भी सत्ता में वापस आए योगी, जानिए क्यों डरते रहे पहले के CM?Uttar Pradesh Result: नोएडा जाकर भी सत्ता में वापस आए योगी, जानिए क्यों डरते रहे पहले के CM?

Comments
English summary
up election noida assembly seat pankaj singh won by record margin
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X