उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किस सवाल पर कहा, नो कमेंट्स

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सबसे पहले शिक्षा में सुधार की जरूरत है। ऐसे में अब सरकारी स्कूलों में नर्सरी से ही अंग्रेजी की शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी।

Google Oneindia News

लखनऊ। योगी आदित्यनाथ ने जब से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली है अपने फैसलों से लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। चाहे महिला सुरक्षा का मुद्दा हो या फिर प्रशासनिक मुस्तैदी का मामला या फिर किसानों का मुद्दा हो। सभी क्षेत्र में योगी आदित्यनाथ ने अपने फैसलों से लोगों को चौंका दिया है। इस बीच योगी आदित्यनाथ ने टीओआई को खास इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने अहम मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए हैं।

कई मुद्दों पर योगी आदित्यनाथ ने रखा अपना पक्ष

इस खास इंटरव्यू में जहां योगी आदित्यनाथ ने बताया कि आखिर यूपी में दो डिप्टी सीएम का आइडिया किसका था, वहीं एक सवाल ऐसा भी था जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कहना पड़ा कि मैं इस सवाल का जवाब नहीं देना चाहता...आखिर वो सवाल क्या था पढ़िए आगे...

'यूपी के विकास लेकर लूंगा फैसले'

'यूपी के विकास लेकर लूंगा फैसले'

टीओआई के साथ योगी आदित्यनाथ के खास इंटरव्यू में जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बताया कि आखिर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को लेकर उनका एजेंडा क्या है? वहीं यूपी के लिए उनकी योजना क्या है इस पर भी उन्होंने खुलकर बात की है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी की जनता ने हमें बहुमत दिया है। पार्टी ने मुझ पर भरोसा करके मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी है। मैं किसी भी स्थिति में यूपी के लोगों को लेकर जरूरी फैसले लूंगा। पार्टी की ओर से किए गए वादे को पूरा करूंगा।

शिक्षा में सुधार को लेकर सीएम योगी का क्या है प्लान?

शिक्षा में सुधार को लेकर सीएम योगी का क्या है प्लान?

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सबसे पहले शिक्षा में सुधार की जरूरत है। ऐसे में अब सरकारी स्कूलों में नर्सरी से ही अंग्रेजी की शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी। आखिर बच्चों को छठवीं कक्षा तक अंग्रेजी से दूर क्यों रखा जाए? इसके साथ-साथ मैंने अधिकारियों से कहा है कि शिक्षा को लेकर खास रोडमैप बनाया जाए। इसमें 90 दिन, 6 महीने और एक साल का लक्ष्य तय किया जाएगा। करीब 11 लाख छात्र स्कूल नहीं जा रहे हैं। उन्हें स्कूल से जोड़ा जाए।

'नर्सरी से मिलेगी अंग्रेजी की शिक्षा'

'नर्सरी से मिलेगी अंग्रेजी की शिक्षा'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि दो यूनिफॉर्म की व्यवस्था होगी, ये सरकार की ओर से बिल्कुल फ्री किया जाएगा। इसके साथ-साथ सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए किताबें, स्कूल बैग और जूते की भी व्यवस्था की जाएगी। तीसरी कक्षा से संस्कृत पढ़ाई जाएगी। वहीं 10वीं कक्षा से छात्रों को एक विदेशी भाषा की शिक्षा का विकल्प भी दिया जाएगा। एनसीईआरटी की तर्ज पर यूपी शिक्षा बोर्ड का पाठ्यक्रम भी नया किया जाएगा।

अंग्रेजी शिक्षा को लेकर क्या बोले योगी?

अंग्रेजी शिक्षा को लेकर क्या बोले योगी?

अंग्रेजी शिक्षा को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि पारंपरिक और आधुनिक को जोड़कर देखा जाना चाहिए। हम अपनी विचारधार को सुरक्षित रखेंगे और प्रसारित भी करेंगे। हमारी शिक्षा व्यवस्था में राष्ट्रीय को बढ़ावा दिया जाएगा। हालांकि इसमें आधुनिक और जरूरी तथ्यों होना अनिवार्य है।

कानून का पालन करने वालों को डरने की जरूरत नहीं: योगी

कानून का पालन करने वालों को डरने की जरूरत नहीं: योगी

यूपी में एंटी रोमियो स्क्वैड और अवैध बूचड़खानों को एक समुदाय के खिलाफ करार दिए जाने की बात को मुख्यमंत्री ने खारिज कर दिया। उन्होंने कि वह कानून को लागू करने से किसी हाल में पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि जो लोग कानून का पालन करते हैं उन्हें डरने की जरूरत नहीं, लेकिन जो लोग कानून से खिलवाड़ करते हैं उन्हें परेशान होना चाहिए।

योगी ने बताया, दो डिप्टी सीएम का आइडिया किसका

योगी ने बताया, दो डिप्टी सीएम का आइडिया किसका

योगी आदित्यनाथ से जब पूछा गया कि आखिर दो डिप्टी सीएम का आइडिया आखिर किसका था तो योगी आदित्यनाथ ने बताया कि ये मेरी मांग थी। उन्होंने कहा कि मैं पांच बार से सांसद हूं, लेकिन मेरे पास प्रशासनिक अनुभव नहीं था। मेरी टीम में शामिल दूसरे सदस्यों में भी इसकी कमी थी। मुझे लगा कि अगर मैं राज्य के दूसरे हिस्सों में गया तो मेरी गैरहाजिरी में कोई हो जो मेरी जगह कार्यभार संभालें। इसलिए मैंने खुद दो डिप्टी सीएम की मांग की थी।

ये है वो सवाल जिस पर सीएम योगी ने नहीं की टिप्पणी

ये है वो सवाल जिस पर सीएम योगी ने नहीं की टिप्पणी

यूपी के मुख्यमंत्री से जब पूछा गया कि सांसद के रूप में उन्होंने अपने इलाके के कुछ जगहों के नाम बदल दिए। इनमें हुमायूंपुर का नाम बदल कर हनुमान पुरी कर दिया गया और उर्दू बाजार, हिंदी बाज़ार बन गया, इस पर उनका क्या कहना है? इस सवाल के जवाब में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता...।

यूपी को लेकर क्या है योगी सरकार का प्लान

यूपी को लेकर क्या है योगी सरकार का प्लान

इस तरह से योगी आदित्यनाथ ने टीओआई को दिए खास इंटरव्यू में कई खास मुद्दों पर बात की। एंटी रोमियो स्क्वैड के लिए कहा कि इसका अहम मकसद स्कूली छात्राओं को छेड़छाड़ से बचाना है। हालांकि सीएम योगी ने ये भी जोड़ा कि इसके जरिए किसी को परेशान नहीं किया जाएगा।

Comments
English summary
UP CM Yogi Aditya Nath talks on government plan and decision issue.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X