यूपी उपचुनाव: सोशल डिस्टेंसिंग के साथ 7 विधानसभा सीटों पर शुरू हुई वोटिंग, सीएम योगी ने ट्वीट कर कही ये बात
लखनऊ। कोरोना वायरस संकट के बीच उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर मंगलवार (03 नवंबर) की सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। मतदान केंद्रों के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस बीच मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है। बता दें कि जिन सात विधानसभा सीटों पर मत हो रहा है, उनमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद की टूंडला, अमरोहा की नौगांवा, कानपुर नगर की घाटमपुर, उन्नाव की बांगरमऊ, जौनपुर की मल्हनी और देवरिया सदर के साथ-साथ बुलंदशहर सीट शामिल हैं।

लोकतंत्र जीतेगा, कोरोना हारेगा: सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मंगलवार की सुबह ट्वीट कर प्रदेश के मतदाताओं को कोविड-19 से बचाव संबंधी सावधानियों का पालन करने के लिए कहा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'उत्तर प्रदेश की 07 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हेतु मतदान प्रारंभ हो गया है। सभी सम्मानित मतदातागण कोविड से बचाव सम्बन्धी सावधानियों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में अवश्य सहभागी बनें। सभी सावधानियां अपनाएं, मतदान का कर्तव्य निभाएं। लोकतंत्र जीतेगा, कोरोना हारेगा।'

कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत की व्यवस्था
बता दें कि सात विधानसभा सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए सभी मतदान केंद्र पर कोविड प्रोटोकॉल के तहत व्यवस्था की गई है। मतदान केंद्र के अंदर मतदाताओं को भेजने से पहले कोविड प्रोटोकॉल के तहत सभी मतदाता थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही मतदाता मतदाता केंद्र के अंदर जा पा रहे हैं। साथ ही मतदान केंद्र के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन दिखाई दे रहा है।
बुलंदशहर सदर सीट पर शांति पूर्वक मतदान जारी
बुलंदशहर सदर सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे से वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई। सभी 579 बूथों पर मॉकपोल के बाद मतदान शुरू हुआ। तो वहीं, कंट्रोल रूम में डीएम अन्य अफसरों के साथ सभी व्यवस्थाओं पर नजर रखे हुए हैं। मॉडल बूथ 278 ईवीएम कुछ देर के लिए खराब हुई, जिसे सही करके मतदान प्रक्रिया फिर से शुरू करा दी गई है।
ये भी पढ़ें:- BJP विधायक संगीत सोम ने फेसबुक लाइव कर लव जेहाद को बताया आतंकवाद, कही ये बात