उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

UP BOARD : Results से पहले ही 12 लाख परीक्षार्थी हो गए फेल

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2017 -18 सत्र का रिजल्ट दो दिन बाद 29 अप्रैल को जारी होगा। लेकिन, रिजल्ट जारी होने से पहले ही 12 लाख परीक्षार्थी रिजल्ट की दौड़ से बाहर हो गये हैं।

Google Oneindia News

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2017 -18 सत्र का रिजल्ट दो दिन बाद 29 अप्रैल को जारी होगा। लेकिन, रिजल्ट जारी होने से पहले ही 12 लाख परीक्षार्थी रिजल्ट की दौड़ से बाहर हो गये हैं। यानी इनके पास होने की कोई गुंजाइश नहीं है और यह फेल हो चुके हैं। यह ऐसे विद्यार्थी हैं जो विभिन्न वजह से परीक्षा प्रक्रिया का पूर्णतः हिस्सा नहीं बन सके थे।

Results

इनमें से 83 हजार से अधिक की संख्या में ऐसे फर्जी छात्र शामिल थे, जिनके डाक्यूमेंट फर्जी थे और उन्हे शुरूआत में बोर्ड परीक्षा में शामिल होने पर रोक लगा दी गई थी और इनका प्रवेश पत्र भी नहीं जारी किया गया था। जबकि 11 लाख 29 हजार से अधिक परीक्षार्थी ने या तो बीच में बोर्ड परीक्षा छोड़ दी या शुरुआत से ही बोर्ड परीक्षा देने नहीं पहुंचे है। इनमें इंटर के वह सभी अभ्यार्थी एक तरह से रिजल्ट से बाहर हो जायेंगे जिन्होंने किसी एक विषय की परीक्षा छोड़ी दी है। जबकि हाईस्कूल में दो विषयों की परीक्षा छोड़ने वाले रिजल्ट से बाहर हो गये हैं। यानी इनके फेल होने पर औपचारिक मुहर लगनी बाकी है।

सबसे पहले ये हुये थे बाहर
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने नकल पर नकेल के लिये इस बार परीक्षार्थियों के डाक्यूमेंट का वेरीफिकेशन शुरुआत में कराना शुरू किया तो हाईस्कूल के 49 हजार 384 आवेदन फर्जी पाये गये। इन्होंने फर्जी दस्तावेज के सहारे आवेदन किया था। यही क्रम इंटर में भी था और 34 हजार 369 लोगों ने फर्जी दस्तावेज के सहारे बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने के लिये आवेदन किया था। बोर्ड ने कुल 83 हजार 753 के आवेदन फर्जी पाये और इन सभी को परीक्षा से बाहर करते हुये प्रवेश पत्र ही नहीं जारी किया।

67 लाख से अधिक था आवेदन
यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार हाईस्कूल के लिये 37 लाख 12 हजार 508 व इंटर के लिये 30 लाख 17 हजार 32 यानी कुल 67 लाख 29 हजार 540 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 12 लाख रिजल्ट से पहले ही फेल हो चुके है। यानी बोर्ड 55 लाख 16 हजार से अधिक बच्चो का रिजल्ट जारी करेगा।

क्या कह रहा बोर्ड
बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि 11 लाख 29 हजार से अधिक परीक्षा न देने वाले परीक्षार्थियों में साढ़े 4 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी इंटर के हैं। ये सभी फेल हो चुके हैं, जबकि हाईस्कूल मे दो विषयों की परीक्षा छोड़ने वाले भी फेल हैं। परीक्षा के दौरान जिनके आवेदन निरस्त हुये व जो परीक्षा छोड़ कर भागे वह नकल के भरोसे थे। बोर्ड ने इस बार नकल विहीन परीक्षा के लिये बहुत कड़ी व्यवस्था की थी और अब नकल विहीन परीक्षा का यह नियम व व्यवस्था और भी सख्ती लागू होगी।

ये भी पढ़ें: UP Board Results: दो दिन बाद जारी होगा रिजल्ट, जानिए किस तरह से देख सकते हैं सबसे पहले परिणाम

Comments
English summary
UP Board Results: 12 Lakh Students Fail In UP Board Exams Even Before Results Were Announced.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X