उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सातवीं कक्षा से लगातार टॉप कर रहे रजनीश ने अब इंटर में किया यूपी टॉप कहा योगी जी की CCTV को धन्यवाद..

Google Oneindia News

इलाहाबाद। कहते हैं कि योग्यता न तो छिपाएं छिपती है और ना ही दबाने से दबती है। बस जरूरत होती है तो सही मंच और मौके की फिर योग्यता खुद- ब-खुद दिखती है। यह बातें यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा के यूपी टॉपर रजनीश शुक्ला पर एकदम सटीक बैठती हैं। सातवीं कक्षा से लगातार हर क्लास में टॉप कर रहे रजनीश ने अब अपनी सफलता का झंडा पूरे यूपी में गाड़ दिया है। इंटरमीडिएट की परीक्षा में टॉपर बने रजनीश खुद तो टॉपर है ही, इनके भाई बहन भी लगातार अपने स्कूल के टॉपर रहे हैं। शिक्षक पिता के मार्गदर्शन में रजनीश का भविष्य उज्जवल तो है ही, रजनीश ने भी देश सेवा के लिए ख्वाब देखा है और वह IPS बनकर राष्ट्र सेवा करना चाहते हैं।

योगी जी की CCTV को धन्यवाद..

योगी जी की CCTV को धन्यवाद..

इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा में इंटर के टॉपर रजनीश शुक्ला अपनी सफलता में गुरुजन व परिजन को तो श्रेय देते ही हैं साथ ही वह यह कहने से नहीं चूकते कि इस बार नकल विहीन परीक्षा ने उन्हें टॉपर बनने का मौका दिया। रजनीश ने कहा कि पहले के शैक्षिक सत्र में परीक्षा निष्पक्ष नहीं हो रही थी। इस बार परीक्षा में हर कमरे में सीसीटीवी लग गए थे, जिससे उनमें टॉपर होने का विश्वास जग गया था। योगी जी के सीसीटीवी को धन्यवाद है क्योंकि उनके इस पहल से ही उनमें टॉपर बनने का विश्वास आया था। रजनीश बताते हैं कि मैथ फिजिक्स और केमिस्ट्री तीनों सब्जेक्ट उन्हें बहुत ही पसंद है और हमेशा पॉजिटिव सोच ने उन्हें यह सफलता दिलाई है।

भाई बहन भी हैं टॉपर

भाई बहन भी हैं टॉपर

रजनीश फतेहपुर के बिंदकी तहसील के गोधरौली गांव के रहने वाले हैं । इनके पिता शिक्षक हैं, मां गृहणी है।रजनीश की मां गीता शुक्ला बताती हैं कि रजनीश के भाई अवनीश व छोटी बहन स्मिता भी टॉपर है। स्मिता अभी सर्वोदय बालिका इंटर कॉलेज में 11वीं टॉप कर इस साल 12वीं में गई है और तीनों बच्चे लगातार अपने स्कूल में टॉप कर रहे हैं। वह रोज बच्चों को भोर में 5:00 बजे जगा देती हैं और पढ़ाई के लिए पूरी तरह से ईमानदार रहने की प्रेरणा देती है। बच्चों में आगे बढ़ने की ललक के चलते ही रजनीश कक्षा सातवीं से लगातार टॉप करता चला आ रहा है। रजनीश ने हाई स्कूल में 28.8 प्रतिशत अंक हासिल किया था। जबकि इस बार गोपालगंज स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज के छात्र रजनीशने इंटरमीडिएट की परीक्षा को संयुक्त रुप से टॉप किया है।

जो डर गया समझो वह घर गया

जो डर गया समझो वह घर गया

रजनीश के पास एक खास तरह का डायलाग भी है जो प्रेरणा तो देता ही है हकीकत भी बयां करता है। रजनीश उसे हमेशा अपने दोस्तो से बोलते रहते है। वह कहते हैं कि जो डर गया समझो वह घर गया। रजनीश ने बताया कि वह इस लाइन से बहुत इन्सपायर हैं और भविष्य में IPS बन कर देश की सेवा करना चाहते हैं। रजनीश ने बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट को संदेश देते हुए कहा कि संघर्ष ही सफलता की कुंजी है। बिना संघर्ष के सफलता नहीं मिलती है।

Comments
English summary
up board result 2018 Rajneesh did UP Top in Intermediate
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X