उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

UP BOARD 2019: 10वीं और 12वीं के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानिए कब तक कर सकेंगे अप्लाई

Google Oneindia News

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के मौजूदा सत्र (2019) में दाखिला लेने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऑनलाइन आवेदन 5 अगस्त तक वेबसाइट पर किए जा सकेंगे। हालांकि 5 अगस्त के बाद भी आवेदन स्वीकार होंगे। लेकिन, इसके लिए विलंब शुल्क देना होगा।

up board online application process now start

इस बारे में जानकारी देते हुये माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में शामिल होने वाले संस्थागत व व्यक्तिगत परीक्षार्थी ऑनलाइन आवेदन के लिए अपने स्कूल से तत्काल संपर्क करे और विद्यालय के प्रधानाचार्य 5 तक प्रक्रिया पूर्ण कराये।

क्या है आवेदन की प्रक्रिया
यूपी बोर्ड में एडमीशन लेने के लिए छात्र छात्राओं को अपने स्कूल में संपर्क करना है। विद्यालय के प्रधानाचार्य 5 अगस्त तक परीक्षा शुल्क अभ्यर्थियों से लेंगे और 10 अगस्त तक शुल्क को कोषागार में जमा करायेंगे। जबकि छात्र-छात्रओं का शैक्षिक विवरण 16 अगस्त तक वेबसाइट पर हर हाल में अपलोड किया जायेगा। जिन छात्र-छात्रओं का 10 अगस्त तक शुल्क नहीं जमा होगा, उन्हे 100 रुपए विलंब शुल्क देना होगा और 16 अगस्त यह फीस जमा करनी होगी।

नाम आदि का सत्यापन व संशोधन
21 से 31 अगस्त तक वेबसाइट पर नाम आदि के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू होगी। इसमें नाम, पिता का नाम, जन्म तारीख, विषय, फोटो आदि की जांच होगी। 1 से 10 सितंबर तक संशोधन किया जा सकेगा। गौरतलब है कि यूपी बोर्ड से प्रदेश भर के 27 हजार से अधिक माध्यमिक विद्यालय को मान्यता मिली है और इन विद्यालय के माध्यम से ही कक्षा 10वीं व 12वीं के संस्थागत व व्यक्तिगत छात्र-छात्रओं का ऑनलाइन आवेदन होगा।

कितनी लगेगी फीस
हाईस्कूल संस्थागत - 200
हाईस्कूल व्यक्तिगत - 306
हाईस्कूल अतिरिक्त विषय - 206
इंटर संस्थागत - 220.75
कृषि भाग 1 व 2 - 220.75
इंटर व्यक्तिगत - 406
कृषि भाग 1 व 2 - 406
इंटर अतिरिक्त विषय - 206
नोट - प्रति विषय 200 रुपए

Comments
English summary
up board online application process now start
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X