उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अगले साल से एनसीईआरटी पैटर्न पर होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, ज्यादा नंबर लाना होगा आसान

By Rizwan
Google Oneindia News

लखनऊ। अगले साल से उत्तर प्रदेश में एनसीईआरटी पैटर्न बोर्ड की परीक्षाएं कराई जाएंगी, जिससे कि दूसरे बोर्ड खासतौर से सीबीएसई के छात्रों की तरह यूपी बोर्ड के छात्रों का भी ज्यादा नंबर लाना आसान हो और इसकी वजह से छात्रों को भविष्य में परेशानी ना उठानी पड़े। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने शनिवार को ये जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि अगले एकेडमिक सेशन से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं एनसीईआरटी के पैटर्न पर कराने के लिए जरूरी बदलाव किया जाएगें ताकि यूपी बोर्ड के छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं में मिलने वाले नंबरों को सीबीएसई से संबंद्ध स्कूलों के छात्रों को मिलने वाले नंबरों के बराबर लाया जा सके।

ज्यादा पूछे जाएंगे लगु प्रश्न

ज्यादा पूछे जाएंगे लगु प्रश्न

यूपी बोर्ड के सिलेबस में कोई खास बदलाव नहीं होगा सिर्फ परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों में बदलाव होगा। एनसीईआरटी पैटर्न में अधिक से अधिक लघु उत्तरीय प्रश्न पूछे जाते हैं जबकि यूपी बोर्ड और कई राज्य बोर्डों में दीर्घ उत्तरीय प्रश्न अधिक होते हैं। इस वजह से सीबीएसई पैटर्न से परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स के नंबर ज्यादा होते हैं। शर्मा ने कहा कि बोर्ड के मौजूदा पैटर्न की वजह से हाई स्कूल और इंटरमीडियट की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स के लिए अधिक नंबर लाना काफी मुश्किल होता है, इस वजह से एनसीईआरटी के पैटर्न को लागू करने का फैसला किया गया है।

सिलेबस में योग को भी शामिल किया जाएगा

सिलेबस में योग को भी शामिल किया जाएगा

दिनेश शर्मा ने कई दूसरे बदलाव भी स्कूलों में लाने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि एक साल के भीतर सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में खेल-कूद की सुविधा, डिजिटल ब्लैक बोर्ड, ई-लाइब्रेरी और वाई-फाई की सुविधाएं शुरू की जाएंगी। दिनेश शर्मा ने कहा कि सिलेबस में में प्राचीन भारतीय संस्कृति के साथ-साथ आधुनिक कंप्यूटर और तकनीकी शिक्षा को भी जोड़ा जाएगा, साथ ही शारीरिक शिक्षा के सिलेबस में योग को भी शामिल किया जाएगा।

परीक्षा में नहीं होगी नकल: शर्मा

परीक्षा में नहीं होगी नकल: शर्मा

इससे पहले उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि यूपी बोर्ड परीक्षा एक तरह से योगी सरकार की भी परीक्षा है। नकल माफिया की कमर तोड़ने की पूरी तैयारी की गई है। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए सभी की जिम्मेदारी तय की गई है। बोरेड परीक्षाओं की तैयारी को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक भी की है।

उत्तराखंड बोर्ड ने जारी की 10 वीं और 12वीं की परीक्षा की डेटशीट, 5 मार्च से इम्तिहानउत्तराखंड बोर्ड ने जारी की 10 वीं और 12वीं की परीक्षा की डेटशीट, 5 मार्च से इम्तिहान

Comments
English summary
UP board introduce NCERT pattern in schools says uttar pradesh deputy CM Dinesh Sharma
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X