उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

UP Board Result 2018: जानिए किसी जिले ने मारी बाजी, कौन रहा फिसड्डी

Google Oneindia News

इलाहाबाद। यूपी बोर्ड ने रविवार को हाईस्कूल रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट घोषित होने के बाद टॉपर को लेकर बड़े शहर इतराने लगे है। वहीं, पासिंग परसेंटेज के मामले में बड़े शहर छोटे शहरों से काफी पीछे चले गए है। अगर जनपदवार परीक्षाफल की बात करें तो गाजियाबाद राज्य में प्रथम स्थान पर रहा है। गाजियाबाद का रिजल्ट 89.60 प्रतिशत रहा है। वहीं, बहराइच 75वें स्थान पर पहुंच गया। बहराइच का रिजल्ट 61.84 प्रतिशत रहा है।

गाजियाबाद बना टॉपर

गाजियाबाद बना टॉपर

जिले वार रिजल्ट में यूपी के गाजियाबाद जिले का पासिंग परसेंटेज सबसे ज्यादा रहा और गाजियाबाद टॉपर बना। लेकिन गाजियाबाद से बोर्ड की टॉप 10 सूची में किसी भी परीक्षार्थी ने जगह नहीं बनाई। उत्तीर्ण होने के मामले में गाजियाबाद ने सभी शहरों को पछाड़ दिया। कुल 75 जिलों में बोर्ड की परीक्षा हुई थी और उसमें सबसे ज्यादा पासिंग परसेंटेज गाजियाबाद का है।

शिक्षा निदेशक ने दी जानकारी

शिक्षा निदेशक ने दी जानकारी

जानकारी देते हुए शिक्षा निदेशक डॉ अवध नरेश शर्मा ने बताया कि गाजियाबाद में कुल 27845 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 26209 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, इसमें से 23482 परीक्षार्थी पास हुए हैं। इस सूची में मुजफ्फरनगर को दूसरा नंबर शामली को तीसरा नंबर अमरोहा को चौथा नंबर और सहारनपुर को पांचवा नंबर मिला है। जबकि लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, मेरठ जैसे बड़े शहरों में उत्तीर्ण प्रतिशत काफी नीचे रहा।

बड़े शहरो का हाल

बड़े शहरो का हाल

इस सूची में बड़े शहर काफी पिछड़ गए इनमें कानपुर नगर छठवें स्थान पर रहा यहां पर पासिंग परसेंटेज 87.15 रहा। आठवें नंबर पर मेरठ रहा और यहां का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.20 रहा। दस नंबर पर लखनऊ रहा। यहां का पासिंग परसेंटेज 83.94 है।

ये रहे फिसड्डी

ये रहे फिसड्डी

टॉप टेन में कई नाम देने वाले फतेहपुर को भी उत्तीर्ण प्रतिशत में 11 वां स्थान मिला। यहां पर पासिंग परसेंटेज 83.93 है। जबकि आगरा को 16 स्थान मिला है यहां पर पासिंग परसेंटेज 81.19 है। वाराणसी को 21 वां नंबर मिला है और वाराणसी में 79.32 प्रतिशत रिजल्ट है। इलाहाबाद इस सूची में 55 वें नंबर पर खिसक गया है और यहां पर उत्तीर्ण प्रतिशत 75 है।

English summary
UP Board Class 10 Result 2018 district wise list
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X