उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

UP Assembly Election 2022: सपा ने अखिलेश यादव को बताया 'कृष्ण', सोशल मीडिया पर जारी किया ये गाना, Video

Google Oneindia News

लखनऊ, 17 जून। यूपी में साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। एक ओर जहां बीजेपी इन दिनों अपने संगठन को तेज करने में लगी है तो वहीं दूसरी ओर सपा को पूरी उम्मीद है कि साल 2022 में वापस साइकिल का ही राज होगा इसलिए उसने अभी से ही कमर कस ली है। इसी क्रम में सपा ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक गाने का वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को 'मुरलीधारी कृष्ण' बताकर संबोधित किया है।

Recommended Video

UP Election 2022: Samajwadi party ने वीडियो जारी कर Akhilesh Yadav को बताया कृष्ण | वनइंडिया हिंदी
समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव को बताया कृष्ण, Video

सपा का ये वीडियो रिलीज होते ही वायरल हो गया है। गाने के बोल हैं 'मुरलीधारी कृष्ण बदलकर वेश आ रहे हैं, अखिलेश आ रहे हैं, अखिलेश आ रहे हैं।' इस गाने को सपा नेता राजकुमार भाटी ने लिखा है। इस गाने में पार्टी की ओर से किए गए कार्यों को बयां किया गया है। यही नहीं वीडियो में गाने के जरिए ये भी बताने की कोशिश की गई है कि अगर सपा की सरकार सत्ता में आती है तो वहीं जनता के लिए क्या-क्या करने वाली है। सपा का ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

यह पढ़ें: राम मंदिर भूमि घोटाले की हो निष्पक्ष जांच, Akhilesh Yadav ने कहायह पढ़ें: राम मंदिर भूमि घोटाले की हो निष्पक्ष जांच, Akhilesh Yadav ने कहा

'भाजपा का छलावा' बहुत हुआ अब: अखिलेश यादव

गौरतलब है कि इन दिनों अखिलेश यादव ट्विटर के जरिए लगातार भाजपा पर निशाना साधे हुए हैं। हाल ही में उन्होंने राम मंदिर जमीन घोटाले को लेकर ट्ववीट किया था कि 'भाजपा का छलावा' बहुत हुआ अब, भाजपा को जनता सिखाएगी सबक!आज सत्ताधारी सोच रहे हैं कि काश वो 'भ्रष्टाचार' का नाम बदल सकते और 'झूठ' के रंग भी। आज दुनियाभर की आस्थावान जनता अपने को ठगा महसूस कर रही है। ये भाजपा का भावात्मक भ्रष्टाचार है।'

समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव को बताया कृष्ण, Video

'न मनरेगा में काम है, न स्किल मैपिंग का कहीं अता-पता'

इससे पहले भी उन्होंने ट्वीट किया था कि 'पद-भिक्षा' की ख़ातिर, देश के सबसे बड़े सूबे के सूबेदार दुर्दिन ऐसे आए, दर-दर भटक रहे हैं वो दिल्ली के दरबार। इधर बेकारी-बेरोज़गारी रिकार्ड तोड़ रही है, उधर महंगाई कमर तोड़ रही है। न मनरेगा में काम है, न स्किल मैपिंग का कहीं अता-पता है और न ही इंवेस्टमेंट मीट के निवेश का। व्यापार, कारोबार, दुकानदारी, कारीगरी सब ठप्प है। बंदरबांट में उलझी भाजपा सरकार से जनता को कोई उम्मीद भी नहीं है।'

देखें Video

Comments
English summary
Uttar Pradesh Assembly Election 2022: Samajwadi Party released Video song, says Akhilesh Yadav just Like Krishna, here is video, Please have a look.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X