उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी चुनाव: मतदान से एक दिन पहले सुल्तानपुर की ये बेटी रचेगी इतिहास?

मतदान से एक दिन पहले यानी कि 26 फरवरी को मिस इंडिया कांटेस्ट का फाइनल होना है और यूपी के इस पिछड़े जिले की बेटी शताक्षी सिंह फाइनल में पहुंच चुकी हैं।

Google Oneindia News

सुल्‍तानपुर। 27 फरवरी को यूपी में पांचवें चरण के लिए मतदान होगा। इस चरण में सुल्‍तानपुर भी आता है। जिले में प्रत्‍याशी वोटरों से अपील कर रहे हैं कि 27 फरवरी को ज्‍यादा से ज्‍यादा मतदान कर इतिहास रचा जाए, लेकिन अगर सबकुछ सही रहा तो मतदान से ठीक एक दिन पहले सुल्‍तानपुर एक अलग इतिहास रचने के लिए तैयार होगा। जी हां मतदान से एक दिन पहले यानी कि 26 फरवरी को मिस इंडिया कांटेस्ट का फाइनल होना है और यूपी के इस पिछड़े जिले की बेटी शताक्षी सिंह फाइनल में पहुंच चुकी हैं।

4000 प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए शताक्षी ने बनाया फाइनल में जगह

4000 प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए शताक्षी ने बनाया फाइनल में जगह

मिस इंडिया कांटेस्ट में लगभग 4000 हजार प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए इस कांटेस्ट के फाइनल राउंड में जगह बनाने में शताक्षी कामयाब हुई हैं। 14 अक्टूबर 2016 को शताक्षी ने मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। जिसमें उसका चयन हो गया था। सभी सीढ़ियों को पार करते हुए ड्रीम्ज प्रोडक्शन हाउस द्वारा आयोजित हो रही मिस्टर और मिस इंडिया-2017 की प्रतियोगिता में शताक्षी ने फाइनल में जगह बना ली है ।

ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी से बायोटेक्नालोजी की स्‍टूडेंट हैं शताक्षी

ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी से बायोटेक्नालोजी की स्‍टूडेंट हैं शताक्षी

शताक्षी सिंह ने पहली कक्षा से कक्षा आठ तक शहर के गुरूचरन पब्लिक स्कूल में शिक्षा ग्रहण की थी। कक्षा 9 से 11 तक की शिक्षा सेंट जेवियर्स स्कूल में ली थी। इंटर क्लास की पढ़ाई करने के बाद वे देहरादून चली गई । 12वीं तक सुल्तानपुर में शिक्षा दीक्षा ग्रहण करने के बाद शताक्षी वर्तमान में देहरादून के ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी से बायोटेक्नालोजी से बी टेक कर रही है।

बचपन से ही मिस इंडिया कहकर बुलाते थे घर वाले

बचपन से ही मिस इंडिया कहकर बुलाते थे घर वाले

ये संयोग ही है की परिवार वाले बचपन से ही शताक्षी को मिस इंडिया कहकर पुकारते थे और अब यह सपना पूरा हो रहा है । गीत संगीत से लगाव रखने वाली शताक्षी काफी संवेदनशील हैं।

HIV पीडि़तों की मदद करना चाहती हैं शताक्षी

HIV पीडि़तों की मदद करना चाहती हैं शताक्षी

कैंसर और एचआईवी पीडि़तो की मदद के लिये मन में दर्द रखने वाली शताक्षी सुपर एक्ट्रेस बनकर जिले का नाम रोशन करने के साथ इनकी मदद करना चाहती हैं।

राजनीतिक फैमिली बैकग्राउंड से है शताक्षी

राजनीतिक फैमिली बैकग्राउंड से है शताक्षी

मिस इंडिया के फाइनल खिताब में पहुंचने वाली शताक्षी सिंह किसी सिंगर या अदाकारा फैमिली से ताल्लुक नहीं रखती बल्कि उनका राजनीतिक फैमिली बैकग्राऊंड है। पिता राम शिरोमणि वर्मा कांग्रेस के नेता हैं और उन्होंने लम्भुआ सीट से 2012 में चुनाव भी लड़ा था। जबकि मां अलका सिंह भदैया ब्लॉक प्रमुख के पद पर रह चुकी हैं।

MUST READ

MUST READ

बीडीएसएम, अगर शॉर्ट में कहें तो दर्द से कामुकता का रिश्ता।

Comments
English summary
UP Assembly Election 2017: Sultanpur ready to create history a day before fifth phase of elections.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X