उन्नाव रेप केस में आरोपी MLA कुलदीप सिंह सेंगर से सरकार ने छीनी 'Y' कैटेगरी की सुरक्षा
लखनऊ। यूपी की राजनीति में हलचल मचा देने वाले उन्नाव रेप केस में आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की वाई कैटेगरी की सुरक्षा को सरकार ने वापस ले लिया है। शुक्रवार को बड़ा फैसला लेते हुए सरकार ने विधायक की वाई श्रेणी की सुरक्षा वापस लेने का आदेश जारी किया। आदेश जारी होते हुए विधायक के घर पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को वापस बुला लिया गया। आपको बता दें कि विधायक कुलदीप सिंह सेंगर रेप के आरोप में फिलहाल जेल में बंद हैं। इस केस की जांच सीबीआई कर रही है।

इससे पहले गुरुवार को आरोपी भाजपा विधायक ने अपना नार्को टेस्ट करवाए जाने के लिए सीबीआई को हां कह दिया। खबर है कि सेंगर ने मौखिक तौर पर जांच एजेंसी के सामने नार्को टेस्ट की हामी भरी है। अब आरोपी विधायक के वकील के लिखित सहमति देने के बाद ये टेस्ट किया जाएगा। हालांकि, अभी सीबीआई के अधिकारियों ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
विधायक को 7 दिन की रिमांड
उन्नाव गैंगरेप मामले की जांच सीबीआई कर रही है। सीबीआई ने विधायक को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया था, जहां से 14 अप्रैल को उन्हें सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज गया था। इस मामले में विधायक की सहयोगी शशि को भी गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई ने चौथे मुकदमे में शशि सिंह के बेटे शुभम सिंह को आरोपी बनाया है। पीड़िता के पिता की पिटाई और उनकी हत्या के केस की भी जांच सीबीआई कर रही है।
विधायक का भाई भी आरोपी
उन्नाव रेप केस और पीड़िता के पिता की हत्या में आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सिंह को सीबीआई की विशेष अदालत ने 17 अप्रैल को 4 दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेजा था। अतुल सिंह के अलावा पांच अन्य को भी स्पेशल रिमांड पर भेजा गया है। इनमें बऊवा, विनीत और सोनू सिंह शामिल हैं। अतुल पर पीड़िता के पिता से मारपीट का आरोप है, जिसमें उनकी मौत हो गई थी।
अधिक उत्तर प्रदेश समाचारView All
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!