उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी: 50 घंटे बाद टावर पर चढ़े युवकों में से एक की हालत नाजुक, इलाज कराने से किया इनकार

Google Oneindia News

शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में अपनी मांग को लेकर दो युवक टावर पर चढ़े हुए हैं। युवकों को टावर पर चढ़े 50 घंटे से ज्यादा समय बीत चुका है। जिला प्रशासन द्वारा युवकों की मांग को मानने के बाद भी युवक टावर से उतरने का नाम नही ले रहे हैं। युवकों की मांगे लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। इन दोनों युवकों में से एक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। प्रशासन द्वारा जब उनके इलाज के लिए डॉक्टर को भेजा गया तो उन्होंने इलाज कराने व नीचे उतरने से साफ मना कर दिया। युवकों का कहना है कि जब तक जिलाधिकारी उनसे मिलने नहीं आते तब तक वो टावर से नहीं उतरने वाले। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और एसपी दोनो मौके पर पहुंच गए हैं। अब देखना ये है कि क्या जिलाधिकारी युवकों को टावर से उतार पाते हैं या नहीं।

यूपी: अपनी मांग को लेकर टावर पर चढ़ें युवकों में एक की हालत नाजुक, इलाज कराने से किया इनकार

दरअसल थाना जलालाबाद के गांधीनगर इलाके मे एक उंचे टावर पर रविंद्र आजाद और मुन्ना सिंह नाम के दो युवक चढ़ गए। टावर पर चढ़े रविंद्र आजाद की मांग थी कि इलाके मे ग्राम समाज की जमीन पर पर लगातार हो रहे अवैध कब्जों को हटाया जाए। मुन्ना सिंह का कहना है कि उसकी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है और जमीन पर कूड़ा डाला जा रहा है। इसलिए वह टावर पर चढ़ा है। तीन दिन पहले टावर पर चढ़े युवकों को उतारने के लिए जिला प्रशासन ने युवकों की मांगे मान ली थी। लेकिन उसके बाद भी युवक नीचे नहीं उतरे।

यूपी: अपनी मांग को लेकर टावर पर चढ़ें युवकों में एक की हालत नाजुक, इलाज कराने से किया इनकार

मंगलवार को जब मुन्ना सिंह की हालत बिगड़ने लगी और जिला प्रशासन को इसकी खबर लगी तो एसडीएम ने तुरंत मेडिकल टीम को ऊपर भेजा। टावर पर बैठे युवकों ने डॉक्टर से इलाज करने से भी मना कर दिया। जिस वक्त पुलिस प्रशासन के अधिकारी वहां पर मौजूद नहीं थे। तभी रविंद्र आजाद नाम का युवक 10 सेकेंड के लिए नीचे उतरा और मीडिया से बात की और उपर चढ़ गया। उसका कहना था कि अगर उसे जबरन नीचे उतारा गया तो दोनों लोग पैट्रोल छिड़ककर आत्मदाह कर लेंगे। जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने बताया कि प्रशासन के लोग मौके पर मौजूद हैं। युवको से बात करने की कोशिश की जा रही है। उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें नीचे उतार लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- मोबाइल टावर पर चढ़े युवकों ने दी आत्महत्या की धमकी, प्रशासन के हाथ पांव फूलेये भी पढ़ें:- मोबाइल टावर पर चढ़े युवकों ने दी आत्महत्या की धमकी, प्रशासन के हाथ पांव फूले

Comments
English summary
two men will go on the top of a mobile tower give threat to his death
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X