उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी: मूर्ति स्थापना को लेकर दो समूह आपस में भिड़े, जमकर हुआ पथराव, 250 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Google Oneindia News

बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में मूर्ति स्थापना को लेकर दो गुटों में विवाद की खबरे सामने आई हैं। बहराइच जिले के रिसिया इलाके में मूर्ति स्थापना को लेकर दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए। इस घटना के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर पथराव करना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद वहां हंगामा कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज कर पुलिस ने हालात पर काबू पाया। वहीं पुलिस विभाग मूर्ति जब्त कर अपने साथ ले गई। जिसके बाद दूसरे दूसरे पक्ष के लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। तनाव की स्थिती को देखते हुए प्रशासन ने भारी पुलिस बल इलाके में तैनात कर दिया है।

यूपी: मूर्ति स्थापना को लेकर दो समूह आपस में भिड़े, जमकर हुआ पथराव, पुलिस ने लाठीचार्ज कर हालात पर पाया काबू

आपको बता दें कि थाना रिसिया के सिसईसलोन इलाके के एक कुए पर कुछ लोगों ने बुधवार देर शाम एक मूर्ति रख दी। इस घटना के बाद इलाके के मुस्लिम समुदाय के लोग भड़क उठे। मुस्लिम समुदाय के लोग इकट्ठा होकर इसका विरोध करने लगे। मामला इतना बढ़ गया की दोनों तरफ से खूब ईंट और पत्थर चले। इलाके में पुलिस की तादाद कम होने की वजह से यह सब करीब दो घंटे तक चलता रहा। सूचना मिलके के बाद जब कई थानों की फोर्स इकट्ठा हुई तब जाकर हालात पर कुछ काबू पाया गया। यह मामला यहीं खत्म नहीं हुआ गुस्साए लोगों ने एक बार फिर पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इसके जवाब में पुलिस वालों ने पत्थर चलाए और हालात को काबू करते हुए चार लोगों को हिरासत में भी लिया है। वहीं पुलिस ने इस पूरे विवाद में 250 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यूपी: मूर्ति स्थापना को लेकर दो समूह आपस में भिड़े, जमकर हुआ पथराव, पुलिस ने लाठीचार्ज कर हालात पर पाया काबू

इस बवाल पर पुलिस की संवेदनहीनता भी देखने को मिली है। जानकारी के मुताबिक स्थापित की गई मूर्ति पहली बार बिना इजाजत के रखी गई थी। जिसका विरोध करने पर अशांति की स्थिति पैदा हुई। सवाल ये है कि आखिर क्यों समय रहते पुलिस ने मामले का संज्ञान नहीं लिया जिस कारण इतनी बड़ी घटना सामने आई। इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक देहात रवींद्र सिंह ने बताया कि 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है साथ ही इस मामले की जांच की जा रही है। साथ ही गुरुवार की सुबह डीएम माला श्रीवास्तव व एसपी सभाराज ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। दोषियों के खिलाफ सख्त कर्रवाई की बात कही।

ये भी पढ़ें:- यूपी: पुलिस की खौफ से डबल मर्डर के आरोपी ने खुद को मारी गोली, अन्य साथी ने भी किया सरेंडरये भी पढ़ें:- यूपी: पुलिस की खौफ से डबल मर्डर के आरोपी ने खुद को मारी गोली, अन्य साथी ने भी किया सरेंडर

English summary
two group fight against each other for statue of hindu god in bahraich
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X